छग: मुख्यमंत्री बघेल ने मर्रा गांव से किया शाला प्रवेशोत्सव की शुरूआत, कुंबले के साथ क्रिकेट खेला

दुर्ग (एजेंसी)। पाटन के मर्रा स्थित स्कूल ने प्रदेश में शाला प्रवेशोत्सव की शुरुआत हो गई है। सीएम बघेल ने बच्चों का अभिनंदन कर स्वागत किया। सीएम बघेल के साथ क्रिकेटर अनिल कुंबले भी उनके साथ थे। दोनों ने मैदान पर क्रिकेट भी खेला।

मर्रा गांव पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सीएम का क्षेत्र होने के चलते कार्यक्रम में शामिल होने बड़ी संख्या में लोग मौजूद है। सीएम के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी मंच साझा किया। खेल को बढ़ावा देने दोनों ने कार्यक्रम से पहले बच्चों के साथ स्कूल मैदान में क्रिकेट भी खेला। सीएम और कुंबले दोनों को अपने बीच पाकर लोग काफी उत्साहित थे।

बता दें सीएम बघेल ने इसी स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की थी। सीएम ने बच्चों का तिलक कर शाला में प्रवेश दिलाया। उनके साथ मंत्री प्रेम साया टेकाम के साथ कई नेता और अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद हैं।

Related Articles