भगोड़े हथियार व्यापारी संजय भंडारी के ठिकानों पर CBI की रेड

नई दिल्ली (एजेंसी)। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भगोड़े हथियार व्यापारी संजय भंडारी के दिल्ली स्थित आधिकारिक ठिकानों पर रेड डाली है। सीबीआई ने इस मामले में कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। सीबीआई की रेड जारी है। सीबीआई इससे पहले भी संजय भंडारी की संपत्तियों पर रेड डाल चुकी है।

सीबीआई ने भारतीय वायुसेना, रक्षा मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों, संजय भंडारी और स्विजरलैंड की कंपनी पिलाटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह एफआईआर पिलाटस एयरक्राफ्ट डील को लेकर दर्ज की गई है, जो यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुई थी। एफआईआर में कांग्रेस चीफ राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा का नाम नहीं है। लेकिन लंदन प्रॉपर्टी मामले की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय पिलाटस सौदा मामले में उनसे पूछताछ कर चुकी है।

Related Articles