नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली महिला आयोग ने न्यू फ्रेंडस कॉलोनी इलाके में दो माह के बच्चे की तस्करी मामले में केस दर्ज करवाया है। साथ ही थाना प्रभारी को नोटिस भेजकर मामले की जानकारी मांगी है। महिला को अब तक अपना बच्चा नहीं मिल सका है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली महिला आयोग को हेल्पलाइन 181 पर पश्चिम बंगाल के दो माह के बच्चे की तस्करी की शिकायत मिली। शिकायत मिलने पर आयोग की टीम बच्चे की मां से मिली। महिला ने टीम को बताया कि पश्चिम बंगाल में एक आदमी बच्चे की मां और पिता को दिल्ली में नौकरी दिलवाने का झांसा दे सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से दिल्ली लेकर आया। उन्हें तैमूर नगर के एक फ्लैट में रखा गया। बाद में महिला को अगले छह माह तक एक घर में काम करने और बच्चे को एक प्लेसमेंट एजेंसी में छोड़ने को कहा गया। जब महिला ने मना किया तो उसे कमरे में बंद कर उसका बच्चा छीन लिया गया।
बाद में दंपती इधर-उधर सहायता के लिए भटकते रहे। इसके बाद महिला ने दिल्ली महिला आयोग की मदद मांगी। महिला की शिकायत के बाद आयोग ने बच्चा छीनने वाले व्यक्ति से संपर्क किया। उसने जानकारी दी कि उसने बच्चे को किसी को दे दिया है। आयोग को पता चला कि दुध मुंहे बच्चे को 5 बार बेचा गया। आयोग का कहना है कि पुलिस ने मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। जब आयोग की टीम अभियुक्त के घर पहुंची तब तक वह फरार हो गया।