देशभर में ईद की खुशियाँ, दिल्ली में तनाव, नमाज़ियों पर चढ़ी कार, 17 घायल, मौके पर भारी पुलिस

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के जगतपुरी इलाके में बुधवार को एक बड़ी घटना सामने आई। नमाज पढ़ने के बाद घर लौट रहे कुछ लोगों पर एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार चढ़ गई, जिसमें 17 लोगों के घायल होने की खबर है। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही कार उनके बीच से निकल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस हादसे में 17 से भी ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

मौके पर मौजूद लोगों ने आजतक को बताया कि होंडा सिटी कार के ड्राइवर ने बड़ी तेजी से गाड़ी को भगाया और गाड़ी लोगों पर चढ़ाते हुए मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद पूरे जगतपुरी इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। लोगों ने रोड पर जाम कर दिया है और सड़क पर उनका विरोध प्रदर्शन जारी है। घटनास्थल पर प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए और साथ ही धमकी दी कि अगर आरोपी को जल्द नहीं पकड़ा गया तो माहौल खराब हो जाएगा।

जगतपुरी थाने के सामने 40-50 लोगों का एक समूह जमा है जो कार्रवाई की मांग कर रहा है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पुलिस का आधिकारिक तौर पर कहना है ‘अभी तक किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। गाड़ी का ड्राइवर एक दो रेहड़ी में टक्कर मारकर भाग गया जिसकी खोज जारी है। सीसीटीवी में गाड़ी का नंबर आया है जिससे उसके बारे में पता करवाया जा रहा है। अमन कमेटी जगतपुरी थाने आई है।’ पुलिस के मुताबिक मौके पर शांति है लेकिन 50 लोग थाने पर हैं जिनकी शिकायत ली जा रही है।

Related Articles