कश्मीर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के त्राल में शुक्रवार दोपहर आतंकी हमला हुआ है। यहां सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। जिस जगह ये हमला हुआ है वह पर सीआरपीएफ की 180 बटालियन का कैंप है। बताया जा रहा है कि कैंप के आसपास अभी भी आतंकी मौजूद हैं, यही कारण है कि सुरक्षाबल लगातार फायरिंग कर रहे हैं। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।
शुक्रवार को ही J-K के किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया जबकि दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। शुक्रवार को हुई मुठभेड़ से पहले सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, तभी ऑपरेशन शुरू किया गया था।