कोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एक नए वीडियो की वहज से फिर विवादों में हैं। ममता बनर्जी का वीडियो उत्तर 24 परगना जिले का है, जिसमें कुछ लोग उनके काफिले के आसपास ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते दिख रहे हैं। इस वीडियो में नारेबाजी के बाद ममता बनर्जी लोगों पर चिल्लाते हुए दिख रही हैं और वह लोगों को बाहरी और बीजेपी के बदमाश बताते हुए नजर आ रही हैं।
दरअसल, गुरुवार को ममता बनर्जी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुए हिंसक झड़प के खिलाफ एक धरने में हिस्सा लेने के लिए नैहाटी जा रही थी। तभी कुछ लोग उनके काफिले सामने आ गए और जयश्रीराम का नारा लगाने लगे। ममता इससे नाराज हो गईं और तुरंत गाड़ी से उतरकर नारेबाजी कर रहे लोगों पर चिल्लाने लगीं।
ममता बनर्जी ने चिल्लाते हुए कहा, ‘यहां आओ..हिम्मत है तो सामने आओ..मुझे फेस करो….बीजेपी के गुंडों…यहां पर तुम लोग हमारे कारण रह रहे हो। तुम जैसे लोगों को यहां से भगा भी सकती हूं..तुम लोग सारे बदमाश लोग हो..तुम लोगों की हिम्मत कैसे हुई मेरे काफिले पर हमला करने की…मैं तुम लोगों की चमड़ी उधेड़ दूंगी..मुझे सभी लोगों के नाम चाहिए जो उपद्रव कर रहे थे..एक-एक घर की तलाशी होनी चाहिए।’
इसके बाद ममता का काफिला थोड़ी दूर आगे बढ़ा कि एक बार फिर जयश्रीराम के नारे लगने लगे। ममता फिर उतरीं और चिल्लाने लगीं। उन्होंने कहा, ‘यहां आओ…हिम्मत है तो सामने आओ..सामने आओ बदमाशों..मैं मेरी गाड़ी में जा रही थी..तभी इन बीजेपी के गुंडों ने मुझे गाली देना शुरू कर दिया। ये सभी बाहरी लोग हैं। इनमें कोई भी बंगाल का लोकल आदमी नहीं है।’