कम कीमत में फ्लैगशिप OnePlus को टक्कर देने Redmi ने लॉन्च किया K20 और K20 Pro

नई दिल्ली (एजेंसी)। काफी दिनों तक सुर्खियां बटोरने के बाद आखिरकार Redmi K20 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। चीन में एक इवेंट के दौरान Redmi K20 और Redmi K20 Pro की लॉन्चिंग कर दी गई है। K20 की शुरुआती कीमत 1999 Yuan (लगभग 20,000 रुपये) और K20 Pro की शुरुआती कीमत 2499 Yuan (लगभग 25,000 रुपये) रखी गई है।

पहले लीक्स से जानकारी मिली थी, ठीक उसी तरह Redmi K20 और Redmi K20 Pro दोनों स्मार्टफोन्स प्रीमियम स्पेसिफिकेशन्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ किफायती फ्लैगशिप हैं। Redmi K20 में नया स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और Redmi K20 Pro में फ्लैगशिप क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक Redmi K20 Pro को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन्स के मामले में Redmi K20 और Redmi K20 Pro लगभग एक जैसे हैं। यहां केवल प्रोसेसर का अंतर का है। Redmi K20 को तीन कलर- कार्बन फाइबर, ब्लू और रेड कलर में पेश किया गया है। इन कलर्स में यूनिक ग्रेडिएंट फिनिशिंग दी गई है। Redmi K20 Pro का वजन 191 ग्राम है, जोकि एक पॉप-अप कैमरे वाले स्मार्टफोन के हिसाब से काफी अच्छा है। साथ ही इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।

डिस्प्ले की बात करें तो Redmi K20 में बिना नॉच और स्लिम बेजल्स के साथ 6.39-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फ्रंट कैमरा पॉप-अप मैकेनिज्म के साथ दिया गया है। स्क्रीन में DC डिमिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। यानी फोन लोवर एंबियंट लाइट में ब्राइटनेस को बेहतर तरीके से कंट्रोल करता है। साथ ही यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Redmi K20 Pro के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Redmi K20 में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही यहां Adreno 616 GPU का सपोर्ट मौजूद है। गेमिंग परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए शाओमी ने नए सॉफ्टवेयर फीचर- Game Turbo 2.0 को भी दिया है।

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Redmi K20 Pro के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर है। सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है और थर्ड कैमरा टेलीफोटो लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल यूनिट है। शाओमी ने जानकारी दी है कि इनसे बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी की जा सकती है और 960fps पर स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां 20 मेगापिक्सल सेंसर मौजूदै और ये पोट्रेट मोड फोटोज के लिए AI की मदद लेता है। साथ ये कैमरा बिना वाइड एंगल कैमरे के ही अल्ट्रा-वाइड-एंगल फोटोज लेता है। Redmi K20 Pro में NFC के जरिए पेमेंट भी किए जा सकते हैं। साथ ही यहां डुअल GPS और Hi-Fi ऑडियो का भी सपोर्ट दिया गया है।

इन दोनों स्मार्टफोन्स की बैटरी 4000mAh की है और Redmi K20 Pro में 27W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है, जो 50 मिनट में ही बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर लेगा।

कीमतों की बात करें तो Redmi K20 Pro को चार वेरिएंट में पेश किया गया है। बेस वेरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 2499 Yuan (लगभग 25,000 रुपये), 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 2599 Yuan (लगभग 26,000 रुपये), 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 2799 Yuan (लगभग 28,000 रुपये) और टॉप वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2999 Yuan (लगभग 30,000 रुपये) रखी गई है।

Redmi K20 की बात करें तो इसे दो वेरिएंट- 6GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 1999 Yuan (लगभग 20,000 रुपये) और 2099 Yuan (लगभग 21,000 रुपये) रखी गई है। साथ ही चीन में एवेंजर फैन्स में Redmi K20 Pro का Avenger Edition भी पेश किया गया है।

Related Articles