लोकसभा चुनाव 2019: मतदान में लापरवाही पर पांच पीठासीन अधिकारियों समेत 20 कर्मचारी निलंबित

शिमला (एजेंसी)। तीन बार प्रशिक्षण देने के बावजूद वोटिंग के दिन लापरवाही करने वाले पांच पीठासीन अधिकारियों और 15 मतदान कर्मचारियों को मुख्य निर्वाचन आयोग ने निलंबित कर दिया है। इन सभी पर मतदान के दिन मॉक पोल के वोट डिलीट किए बिना ही मतदान कराने के चलते गाज गिरी है। रविवार को मतदान के दिन पांच मतदान केंद्रों नालागढ़ के कश्मीरपुर, मंडी के सलवाहन, नाचन के हरवाहनी, सरकाघाट के चौक-2 और कुल्लू के ढालपुर-3 पोलिंग बूथ पर मतदान कर्मचारी मॉक पोल के वोट डिलीट करना ही भूल गए।

यही नहीं, मतदान प्रक्रिया शुरू होने के बाद जब कर्मियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने बिना उच्च अधिकारियों को जानकारी दिए सारे वोट डिलीट कर दिए। इससे मॉक पोल के बाद पड़े असली वोट भी डिलीट हो गए।

उच्च अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान यह गड़बड़ी सामने आई तो सभी जगह मतदान कर्मियों को बदल दिया गया। साथ ही ईवीएम और वीवीपैट भी सील कर बदली गईं।

मतदान के दिन कर्मियों की इस बड़ी लापरवाही के बाद सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीस मतदान अधिकारियों के निलंबन के आदेश जारी कर दिए। साथ ही इसकी पूरी रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी है।

Related Articles