नई दिल्ली (एजेंसी)। एग्जिट पोल के नतीजों के चलते शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुला। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73 पैसे की बढ़त के साथ खुला। इस बढ़त के बाद रुपया 69.49 के स्तर पर पहुंचा। रविवार शाम लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल आए। लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होगी, लेकिन अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल आते ही राजनीतिक बहस का नया दौर शुरू हो गया। राजनीतिक बहस के साथ ही शेयर बाजार में भी एग्जिट पोल का असर दिखा।
एग्जिट पोल चाहे गलत हो या सही, लेकिन इससे शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुला। फिलहाल सेंसेक्स 1029 अंक यानी 2.71 फीसदी की बढ़त के बाद 38960.37 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी में भी तेजी का सिलसिला जारी है। 302.20 अंक यानी 2.65 फीसदी की बढ़त के बाद निफ्टी 11709.40 के स्तर पर पहुंच चुका है।