छग : भाजपा के विश्वास पर एक्जिट पोल की मुहर

रायपुर (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव के सभी चरण संपन्न हो जाने के बाद सामने आए एग्जिट पोल में भाजपा को भारी बहुमत मिलने का अनुमान व्यक्त किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि यह भाजपा के विश्वास पर एग्जिट पोल की मुहर है। देश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में देश की सरकार चुनना तय किया है। इसकी उम्मीद और भरोसा हमें पहले से ही रहा है और आज सभी एग्जिट पोल में भाजपा को 300 प्लस सीटें मिलने का अनुमान यह स्पष्ट कर रहा है कि देश की जनता ने तमाम तरह के चुनावी लालच को ठुकरा कर देश के हित में मोदी जी के नेतृत्व में फिर से भाजपा नीत एनडीए सरकार के पक्ष में जनादेश दिया है।

डॉ. रमन सिंह ने एग्जिट पोल में मिले शानदार जनसमर्थन का स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ सहित देश की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने झूठ बोलकर जनता को भ्रमित कर दिया था। लेकिन 4 माह में ही सारे देश की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के प्रति पूरी तरह मोहभंग होने की स्थिति सामने आ चुकी है और जिस तरह एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में भाजपा को 7 से 8 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है तो हमारा कहना यह है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को इससे भी बेहतर समर्थन दिया है और 23 मई को यह सामने आ जाएगा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा ने लोकसभा चुनाव का अब तक का शानदार प्रदर्शन कायम रखते हुए सारे देश में जनता का भरोसा बरकरार रखा है और इस भरोसे में मोदी जी के प्रयासों से बढ़ोतरी हुई है।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल में केंद्रीय सत्ता में भाजपा की वापसी बल्कि शानदार वापसी का यह अनुमान देश विरोधियों की हिमायत करने वालों और जनता को भ्रमित करने वालों के मुंह पर लोकतंत्र का करारा तमाचा है।

Related Articles