नई दिल्ली (एजेंसी)। करीब एक माह पहले ही अस्थायी रूप से बंद हो चुकी विमान कंपनी जेट एयरवेज के लिए हर दिन परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। पिछले दिन ही कंपनी के डिप्टी CEO व CFO अमित अग्रवाल और कंपनी के CEO विनय दुबे ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके ठीक एक दिन बाद यानी आज जेट एयरवेज को एक और बड़ा झटका लगने वाला है। 15 मई को जेट एयरवेज के मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित ऑफिस की नीलामी होने वाली है। इस ऑफिस को पैसों की किल्लत की वजह से नीलाम किया जा रहा है। इसकी नीलामी HDFC लिमिटेड करने जा रहा है।
आपको बता दें कि जेट एयरवेज ने एचडीएफसी की इसी ऑफिस को गिरवी रखकर कुछ कर्ज लिया था। जेट एयरवेज की इस ऑफिस की नीलामी के एचडीएफसी ने बीते दिनों एक पब्लिक नोटिस भी जारी किया था। यह ऑफेसी बीकेसी नाम की बिल्डिंग में चौथी मंजिल पर स्थित है। इस ऑफिस का कार्पेट एरिया 52,775 वर्ग फीट का हैं। जेट एयरवेज पर एचडीएफसी का कुल 414 करोड़ रुपए बकाया है। एचडीएफसी इसी कर्ज को वसूलने के लिए जेट एयरवेज की ऑफिस को नीलाम करने जा रही है, जिसके लिए उसने 245 करोड़ रुपए रिजर्व प्राइस के तौर पर रखा है।