टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी जाधव हुए चोटिल, पंत के लिए हो सकता है मौका

मोहाली (एजेंसी)। मोहाली में रविवार को खेले गए आईपीएल के एक मुकाबले में वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया का एक बड़ा खिलाड़ी चोटिल हो गया है। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के ऑल राउंडर केदार जाधव को फिल्डिंग के दौरान चोट लग गई। उनकी चोट को टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

रविवार को चेन्नई और पंजाब के बीच खेले गए इस मैच में पंजाब की बल्लेबाजी के दौरान पारी के 14वें ओवर में जाधव को चोट लग गई। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि सोमवार को केदार जाधव का एक्स-रे और स्कैन किया जाएगा।

कोच फ्लेमिंग ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम जाधव को टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में दोबारा चेन्नई के लिए खेलते देख पाएंगे। उन्होंने कहा कि जाधव परेशानी में हैं। उनकी उंगलियां मुड़ गई थीं लेकिन यह बहुत गंभीर नहीं है, लेकिन छोटी चोट भी नहीं है।

बता दें कि आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में ऑल राउंडर केदार जाधव का नाम भी शामिल है। ऐसे में आईपीएल के मैच में उन्हें चोट लगने के बाद टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ सकती है। वर्ल्ड टूर्नामेंट के लिए रवाना होने से पहले अगर वो ठीक नहीं हुए तो रिषभ पंत को मौका मिल सकता है। सेलेक्टर्स ने रिषभ पंत को फिलहाल स्टैंडबाई पर रखा है।

Related Articles