क्रिस गेल, आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज विश्वकप 2019 के लिए वेस्ट इंडीज स्क्वाड में शामिल, पोलार्ड-नारायण बाहर

नई दिल्ली (एजेंसी)। आईसीसी विश्वकप 2019 के लिए टीम घोषणा की अंतिम तारीख पर देर रात वेस्ट इंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान किया जिसमे क्रिस गेल और आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज खिलाडी शामिल है जो जारी आईपीएल में रनों की बरसात कर रहे है। टीम का नेतृत्व आल राउंडर जेसन होल्डर करेंगे जहां टीम 1979 के बाद पहली बार विश्वकप पर कब्ज़ा करने के लिए खेलेगी।

क्रिस गेल 39 वर्ष के हैं लेकिन वह 2019 इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 162.04 के स्ट्राइक-रेट से 10 मैचों में 4 अर्द्धशतक सहित 444 रन बनाए हैं। आंद्रे रसेल ने 2019 आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 392 रन बनाए हैं और इस सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट 217.77 है।

वेस्ट इंडीज क्रिकेट चयन समिति के अंतरिम चेयरमैन रॉबर्ट हेन्स ने कहा, “नई चयन नीति के आधार पर, जिससे हमें कई खिलाड़ियों पर विचार करने की अनुमति मिली, जो पिछले दो वर्षों में नियमित रूप से खेलने नहीं आए हैं, हमारे पास प्रतिभा का एक व्यापक आधार था।”

हेन्स ने उल्लेख किया कि ऑफ-स्पिनर सुनील नरेन और उभरते हुए तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को क्रमशः उंगली और कंधे की चोट के कारण नहीं लिया गया।

गेल वेस्टइंडीज के लिए रिकॉर्ड पांचवां विश्व कप खेल रहे हैं और उन्हें केवल 253 रनों की जरूरत है ताकि वह बायें हाथ के हमवतन दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को पछाड़ सकें और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में कैरेबियाई टीम के लिए अग्रणी बल्लेबाज बन सकें। स्व-घोषित, “यूनिवर्स बॉस” के नाम से जाने वाले क्रिस गेल बैटिंग लाइन-अप का मुख्य और उम्दा खिलाड़ी है, जो किसी भी खेल के जटिल स्ट्रोक-प्ले को बदलने में सक्षम है।

“कप्तान, जेसन होल्डर और साथ ही निचले मध्य क्रम में आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों के चलते हमारा मानना ​​है कि हमारी बल्लेबाजी में अच्छी गहराई है, जिससे हम उच्च स्तरीय क्रिकेट खेल सकेंगे जो हमें विश्वकप जितने का बेहतरीन मौका देगा।”

आईसीसी विश्वकप 2019 के लिए वेस्ट इंडीज टीम:-

जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, एशले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस गेल, डैरेन ब्रावो, एविन लुईस, फेबियन एलन, केमार रोच, निकोलस पूरन, ओशेन थॉमस, शाई होप (विकेटकीपर), शैनन गेब्रियल, शेल्डन कॉटरेल, शिमरॉन हेटमायर

Related Articles