आज का चौघड़िया (Today’s Choughariya) : आज श्रावण मास शुक्ल पक्ष तृतीया बुधवार रात्रि 10.05 तक रहेगी. आज के दिन यदि आवश्यक हो तो आली तिलभात से बनी वस्तु खा कर निकले. आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य श्री दत्तात्रेय होस्केरे से आज के चौघड़िया (Today’s Choughariya) के बारे में :
आज का शुभ चौघडिया
ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय होस्केरे
यह भी पढ़ें :
नाग पंचमी 2024, 9 अगस्त को जाने कैसे मिलेगी पारिवारिक अशांति और कष्टों से राहत
7 अगस्त 2024
लाभ प्रात: 5.41 से 7.18
अमृत: प्रात: 7.18 से 8.55
शुभ:: प्रात: 10.32 से 12.09
चर:: दोपहर 3.24 से 5.01
लाभ सायंकाल 5.01 से 6.38
शुभ:: रात्रि 8.01 से 9.24
अमृत: रात्रि 9.24 से 10.47
चर:: रात्रि 10.47 से 12.09
आराधना : नम: ह्रीं लम्बोदरं महावीर्यं नाग यज्ञोप शोभितं अर्द्ध चन्द्र धरं देवं विघ्न व्यूह विनाशनं ऊँ गं
खरीददारी का शुभ समय: सायंकाल 6.01 से 7.35 बजे तक|
राहुकाल: दोपहर 12.09 से 1.46
दिशाशूल: उत्तर|
आवश्यक हो तो आली तिलभात से बनी वस्तु खा कर निकले.
यह भी पढ़ें :
1 Comment
Comments are closed.