रायपुर से चेन्नई के लिए अब सीधी उड़ान उपलब्ध होगी

रायपुर (एजेंसी)। रायपुर से चेन्नई के लिए अब सीधी उड़ान मिलेगी। रायपुर से चेन्नई के लिए यह सेवा इंडिगो 7 अप्रैल से शुरू कर रहा है। इसके अलावा इंडिगो देश में तीन रूट पर नई उड़ाने शुरू कर रही है। इसमें चेन्नई-रायपुर, हैदराबाद-गोरखपुर और कोलकाता-गोरखपुर शामिल हैं। एयरलाइंस के अनुसार वह अप्रैल से चेन्नई-त्रिवेंदरम, बंगलूरू-मंगलूरू, बंगलूरू-उदयपुर और बंगलूरू-चेन्नई रूट पर भी उड़ान शुरू करेगी।

इंडिगो के मुख्य वाणिज्य अधिकारी विलियम बॉल्टर ने कहा कि हम तीन नए रूट के साथ अपने नेटवर्क में 14 नई उड़ानें जोडऩे को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इंडिगो वर्तमान में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है। घरेलू यात्री बाजार में इसकी हिस्सेदारी 40 फीसदी है।

चेन्नई-रायपुर के लिए उड़ान सेवा 7 अप्रैल से शुरू होगी। विमान चेन्नई से सुबह 10.20 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगी और दोपहर 12.20 बजे लैंड करेगी। वापसी में दोपहर 12.50 बजे उड़ान भरकर दोपहर 2.25 बजे चेन्नई पहुंचेगी।

हैदराबाद-गोरखपुर और कोलकाता-गोरखपुर के लिए उड़ान सेवा 30 अप्रैल से शुरू होगी। विमान हैदराबाद से सुबह 9.55 बजे गोरखपुर के लिए रवाना भरेगी और दोपहर 12.05 बजे लैंड करेगी। वापसी में दोपहर 12.35 बजे उड़ान भरकर दोपहर 2.10 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

कोलकाता से विमान दोपहर 2.20 बजे गोरखपुर के लिए उड़ान भरेगी और अपराह्न 4 बजे वहां पहुंचेगी। वापसी में अपराह्न 4.30 बजे उड़ान भरकर शाम 6.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

Related Articles