छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 10 लाख से अधिक हुई
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) का कहर लगातार जारी हैं. आज प्रदेश मे कुल 5661 नए मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 5225 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 31181 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 1789 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें :
अनन्या पांडे (Ananya Panday), रेड बिकिनी में ढा रहीं कहर, देखें तस्वीरें
छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार शाम तक जिन 5661 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 1789, दुर्ग से 690, राजनांदगांव से 222, बिलासपुर से 331, रायगढ़ से 390, कोरबा से 196, जांजगीर-चांपा से 294 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
रायपुर में कोरोना मंत्री का बंगला बना कंटेनमेंट जोन
छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 5225 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 11 मौत हुई हैं.
यह भी पढ़ें :
आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में, जाने कब होगी नीलामी
छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या दस लाख से अधिक 1091868 हो चुकी हैं. 1046971 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 31181 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 48128 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.
यह भी पढ़ें :
LPG Gas Cylinder : अब एक क्लिक पर भी हो सकती हैं बुकिंग, जाने कैसे ?
5661 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 5225 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/SrteSRFpBw
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 22, 2022
Comments are closed.