नई दिल्ली (एजेंसी). 18+ को कोरोना टीकाकरण : भारत में 1 मई से 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों को भी कोरोना टीका लगेगा। इसके लिए शनिवार यानी 28 अप्रैल से CoWin प्लेटफॉर्म और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। गौरतलब है कि भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया। कोविड के मामले में भारत अब पहले स्थान पर पहुंचने वाला है। इससे पहले अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या थी। भारत में बिगड़े हालात को देखते हुए सरकार ने 1 मई से 18 साल से ऊपर वाले सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें :-
केन्द्रीय मंत्री से ऑक्सीजन के लिए मांगी मदद, कहा दो खाएगा, देखें विडियो
18+ को कोरोना टीकाकरण के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह स्पष्ट किया जाता है कि कोविन पोर्टल 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के पंजीकरण के लिए 24 अप्रैल तक तैयार हो जाएगा। टीकाकरण हेतु समय लेने के लिए (एक मई से) पंजीकरण 28 अप्रैल से शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि एक मई से निजी कोविड-19 टीकाकरण केंद्र, जो मौजूदा व्यवस्था में सरकार से टीके की खुराक ले रहे हैं और 250 रुपये प्रति खुराक शुल्क ले रहे हैं, सीधे टीका उत्पादनकर्ताओं से टीके की खुराक खरीद सकेंगे।
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी 16750 नए संक्रमित, 207 की मौत
It is clarified that #CoWin portal will be made ready for 18+ beneficiaries by 24th April.
Registrations for 18+ citizens to book appointments (from 1st May) will begin on 28th April.@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @DDNewslive— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 22, 2021
उदारीकृत मूल्य निर्धारण और त्वरित राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण रणनीति के तहत 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कार्यकर्ताओं का मुफ्त टीकाकरण जारी रहेगा और उनके लिए केंद्र सरकार से टीके की खुराक मिलेगी। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को कहा था कि चूंकि केंद्र ने टीकाकरण नीति को उदार बनाया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि टीका खुले बाजार में दवा की दुकानों पर उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें :-
IPL 2021 : RCB Vs RR, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 विकेट से जीता
उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा टीकाकरण के लिए वसूले जाने वाले शुल्क की निगरानी की जाएगी। सरकार का कहना है कि सभी टीकाकरण (भारत सरकार के टीकाकरण केंद्र और अन्य माध्यमों से) राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा होगा और मौजूदा दिशानिर्देशों का सभी को पालन करना होगा। सभी टीकाकरण केंद्र मूल्य और स्टॉक, टीकाकरण प्रमाणपत्र सहित सभी जानकारी कोविन मंच पर देंगे।
The National Vaccine Strategy for Phase 3 of the world’s #LargestVaccineDrive aims at liberalized vaccine pricing and scaling up vaccine coverage. Take a look! #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/ZEbR1BAYwm
— MyGovIndia (@mygovindia) April 22, 2021
यह भी पढ़ें :-
भारत में कोरोना, सारे रिकार्ड धवस्त, 3 लाख से अधिक केस, जाने क्या हैं राज्यों के हाल
हालांकि फ्रंट लाइन कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मी और 45 साल से ऊपर वाले लोगों को पहले जैसे ही टीके लगाए जाएंगे। नए वैक्सीन नियमों के अनुसार, राज्य और निजी संस्थाएं टीकाकरण के लिए सीधे कंपनियों से टीके खरीद सकते हैं। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशिल्ड और भारत बायोटेक के कोवाक्सिन के अलावा, रूस के स्पुतनिक वैक्सीन भी मई के आखिरी तक भारत पहुंच जाएगी। बता दें कि देशभर में अभी तक 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को सिंगल डोज टीका दिया जा चुका है। जबकि 2 करोड़ लोग डबल डोज ले चुके हैं।
टीका लगवाने के लिए कोविन-एप या आरोग्य सेतु एप से ऐसे करें पंजीकरण
टीका लगवाने के लिए को-विन वेबसाइट या एप और आरोग्य सेतु एप से पंजीकरण करा सकते हैं. आप निचे दिए लिंक से भी पंजीकरण करवा सकते हैं.
https://selfregistration.cowin.gov.in/
कोविन-एप पर अपना मोबाइल नंबर डालें, सेंड ओटीपी आइकन पर क्लिक करें, ओटीपी अंकित करें और वेरिफाई बटन दबाएं।
आरोग्य सेतु एप से पंजीकरण कराना चाहते हैं तो को-विन टैब पर क्लिक करें, वैक्सीनेशन टैब पर क्लिक करें, सभी जरूरी जानकारियां भरें, इसके बाद पंजीकरण का पूरा विवरण मिलेगा।
पंजीकृत व्यक्ति एक मोबाइल नंबर पर चार लोगों का पंजीकरण कर सकता है
एप में कैलेंडर आइकन पर क्लिक करें और तारीख का चुनाव करें। इसके बाद लाभार्थी की पूरी जानकारी अंकित करें, टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराएं.
यह भी पढ़ें :-