बर्मिंगम (एजेंसी)। बर्मिंगम में खेले गए अपने पहले राउंड के मुकाबलों में साइना नेहवाल ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमौर को सिर्फ 35 मिनट में 21-17, 21-18 से हराया वहीं श्रीकांत ने 30 मिनट चले मैच में फ्रांस के ब्रिस लेवरडेज को 21-13, 21-11 से हराया। इस जीत के साथ साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन के अगले राउंड के लिए पहुंच गए है।
साइना नेहवाल की ये लगातार सातवीं जीत थी। अब दूसरे राउंड में उनका मुकाबला डेनमार्क की लाइन केजर्सफेल्ट से होगा। और श्रीकांत का अगले राउंड में एशियन गोल्ड मेडलिस्ट इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से मुकाबला होगा। श्रीकांत को लेवरडेज के खिलाफ लय पकड़ने में समय लगा लेकिन बाद उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया।
भारत ने दिन की शुरुआत अच्छी नहीं की थी पीवी सिंधु को कोरिया की सुंग जी ह्यून के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सिंधु ने 8 मैच पॉइंट बचाएं लेकिन बाद में उन्हें पहले ही राउंड में बाहर होना पड़ा। सिंधु को 16-21, 22-20, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।