रायपुर (अविरल समाचार) : कोरोना की रफ्तार अभी थमी नहीं है। दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से जिस तरह से मरीज बढ़े हैं, उसने लोगों की चिंताएं और भी ज्यादा बढ़ा दी है। इन सबके बीच स्कूल खुलने को लेकर सवाल और शंकाएं जारी है। कई राज्यों ने आज से स्कूल तो खोले हैं, लेकिन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति नहीं के बराबर हैं। वहीं कई राज्यों ने स्कूल खोलने को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी स्कूल खोलने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। माना जा रहा है कि अगर स्थिति सामान्य बनी तो दिवाली के बाद सरकार इस पर कुछ निर्णय ले सकती है।
ओडिशा में कोरोना वायरस के चलते सरकार ने फिलहाल राज्य में स्कूलों को बंद ही रखने का फैसला लिया है। चर्चा थी कि राज्य में नवंबर से स्कूल खोले जा सकते हैं लेकिन इस पर अब सरकार ने ब्रेक लगा दिया है। नवीन पटनायक सरकार ने स्पष्ट कहा है कि राज्य में फिलहाल 30 नवंबर तक स्कूल नहीं खोले जाएंगे। 30 नवंबर के बाद सरकार कोरोना वायरस की समीक्षा करेगी और उसके बाद स्कूल खोले जाने को लेकर फैसला होगा। हालांकि 16 नवंबर से 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाओं के छात्र स्कूल जा सकेंगे।