नई दिल्ली(एजेंसी). पेटीएम (Paytm): पेटीएम (Paytm) यूजर को अपने ई-वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे डालने के लिए दो फीसदी की फीस देनी होगी. अभी तक सिर्फ हर महीने दस हजार से रुपये से अधिक रकम क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में डालने पर दो फीसदी फीस देनी पड़ती थी. पेटीएम इस्तेमाल करने पर आने वाले मैसेज में कहा गया है, ” क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसे ऐड करने पर दो फीसदी की मामूली शुल्क लगेगा क्योंकि जब आप पैसे ऐड करते हैं तो हम आपके बैंक/पेमेंट नेटवर्क को ज्यादा चार्ज देते हैं. अगर फ्री में पैसा ऐड करना चाहते हैं तो डेबिट कार्ड या यूपीआई का इस्तेमाल करें.” कंज्यूमर अगर क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसा डाल रहा तो यह मैसेज आता है. “
यह भी पढ़ें :
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी का कार्ड वायरल, इस तारीख को रचाने वाली हैं शादी
पीटीआई के मुताबिक पेटीएम (Paytm) के पेमेंट्स बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि यूजर के पास तमाम विकल्प हैं. वह यूपीआई, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से वॉलेट में पैसा डाल सकता है. प्रवक्ता ने कहा कि पेटीएम में इनसे पैसे डाले जाने पर बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनियां शुल्क लेती हैं. जो यूजर क्रेडिट कार्ड के जरिये वॉलेट में पैसा डालते हैं उन पर यह दो फीसदी चार्ज डाल दिया जाता है. हालांकि हम क्रेडिट कार्ड के अलावा दूसरे स्त्रोतों से वॉलेट में पैसा डालने का खर्च वहन करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें :
छह साल के भीतर में देश में सात नए IIM, 15 नए एम्स, 6 IIT और 16 IIIT बने- पीएम मोदी
पेटीएम (Paytm) के प्रवक्ता के मुताबिक कंपनी ने फिलहाल वॉलेट से बैंक में पैसा डालने पर लगने वाला पांच फीसदी का शुल्क फेस्टिवल सीजन के दौरान लगाना छोड़ दिया है.
पेटीएम (Paytm) के वॉलेट में डाला गया पैसा दूसरे वॉलेट या बैंक अकाउंट में डाला जा सकता है. या फिर इसे क्यूआर कोड के जरिये ऑनलाइन या ऑफलाइन मर्चेंट्स पेमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 2017 में पेटीएम क्रेडिट कार्ड के जरिये वॉलेट में पैसा जोड़ने पर इसी तरह का शुल्क लगाना शुरू किया था लेकिन यूजर्स के दबाव के बाद इसे छोड़ दिया था.
यह भी पढ़ें :