छत्तीसगढ़ में कोरोना : अब कुछ और पुलिस अधिकारी हुये कोरोना संक्रमित

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) का कहर लगातार जारी है। कल रात तक प्रदेश मे सक्रिय मरीजों की संख्या 27427 है। इस बीच प्रदेश के कुछ और पुलिस अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांकेर के एसपी और एडिशनल एसपी के कोरोना संक्रमित होने की खबर है।

यह भी पढ़ें :

RBI का बड़ा फैसला, अब NEFT के बाद RTGS से भी 24×7 भेज सकेंगे पैसे, दिसंबर से शुरू होगी सर्विस

छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) के बढ़ते संक्रमण के तहत कांकेर जिले के एसपी आहिरे की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। बुखार की शिकायत के बाद उन्होने करवाई थी कोरोना जांच। इसी प्रकार काँकेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल के भी कोरोना पॉज़िटिव होने की खबर हैं। वहीं पूर्व डीजीपी एएन उपाध्याय भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

यह भी पढ़ें :

इन्फोसिस करेगी अमेरिकी कंपनी Blue Acorn का अधिग्रहण, 900 करोड़ रुपये करेगी खर्च

Related Articles

Comments are closed.