रायपुर (अविरल समाचार). पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानो को सहारा इंडिया परिवार ने मंगलवार को एक कैंडल मार्च निकालकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की. यह मार्च पंडरी स्थित सहारा कार्यालय से प्रारंभ होकर जयस्तंभ चौक पर समाप्त हुआ. इस मार्च में सहारा इंडिया परिवार के सैकड़ों कर्तव्ययोगी सम्मिलित हुए।
जयस्तंभ चौक पर शहीदों की याद और सम्मान में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सहारा इंडिया के एरिया मैनेजर विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सहारा परिवार हमेशा से शहीदों के सम्मान में एकजुट रहा है और पुलवामा में जो घटना हुई है उसमें शहीदों के परिवारों के प्रति सहारा परिवार अपनी भावभीनी संवेदना व्यक्त करता है। इस कठिन दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं।
सहारा परिवार द्वारा पुरे देश में आज ही के दिन ये आयोजन किया गया. दिल्ली, लखनऊ, देहरादून इत्यादि शहरों के अलावा छत्तीसगढ़ के दीगर 120 शहरों में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मार्च में समाज के अन्य गणमान्य लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए.