नई दिल्ली(एजेंसी). Google : हमारे फोन में अक्सर स्पेस की दिक्कत रहती है और फाइल कई बार हमें ऐसी फाइल ट्रांसफर करनी होती हैं जो व्हाट्सऐप या किसी दूसरे चैटिंग ऐप के जरिए शेयर नहीं कर सकते. अब इस सभी समस्याओं का समाधान गूगल के सिर्फ एक ऐप की मदद से हो सकता है. गूगल के Files By Google ऐप के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
देशभर में 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें किस राज्य में क्या है नियम
सबसे पहले Google प्ले स्टोर पर जाकर Files By Google ऐप से इंस्टॉल कर लें. ऐप को खोलते ही आपको टॉप अपने फोन के यूज्ड स्पेस की डीटेल मिलेगी. इसके नीचे जंक फाइल, डुप्लीकेट फाइल्स, ओल्ड स्क्रीनशॉट की डीटेल मिलेगी. फोन में स्पेस बढ़ाने के लिए जंक फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
भारतीय अर्थव्यवस्था में 11.5 फीसदी गिरावट का अनुमान
बैक-अप फोटो फोन में मौजूद फोटो का बैकअप सीधे गूगल पर लेकर इन्हें भी डिलीट कर सकते हैं. इसके अलावा वॉट्सऐप पर आए जो फोटो और वीडियोज काम की न हो यहां से डिलीट कर सकते हैं. यहां फोन में सेव कॉल रिकॉर्डिंग सेव मिल जाएंगी अगर ये जरूरी नहीं हैं तो आप इन्हें भी यहां से डिलीट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
पितृ पक्ष में त्रिगया पितृ तीर्थ पर पिंडदान और श्राद्ध करने से पितरों का मिलता है आशीर्वाद, धन धान्य से भर जाता है घर
अगर आपको फाइल शेयर करनी है Browse के पास Share के ऑप्शन पर क्लिक करें. इससे दूसरे यूजर्स के साथ फाइल सेंड-रिसीव की जा सकेगी. इसके लिए दूसरे यूजर के फोन में भी Files By Google ऐप होना अनिवार्य है. फाइल शेयर करने के लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
यह भी पढ़ें :