रायपुर (अविरल समाचार) : कोरोना के बढ़े ग्राफ के बीच एक बड़ी ख़बर आ रही है। मुख्यमंत्री के सलाहकार और उनके पूरे परिवार की कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आयी है। राजेश तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद स्वास्थ्य अमला सकते में है, वही कई अधिकारी व राजनेताओं को भी क़वारन्टीन होना पड़ सकता है।
राजेश तिवारी के दामाद NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की 24 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आयी थी, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। आज सलाहकार राजेश तिवारी, उनकी पत्नी, और दोनों बेटी की कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आयी है।
राजेश तिवारी को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जा रहा है, बल्कि पूरे परिवार का होम आइसोलेसन में ही इलाज होगा। हालांकि उनकी तबियत अभी ठीक है, परिवार के किसी सदस्य में कोरोना के लक्षण नहीं है। लेकिन पोजेटिव आने के बाद कई लोगो अब क्वांरन्टीन होना होगा वही कोरोना जांच भी करानी होगी।