नई दिल्ली(एजेंसी): चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपनी दसवीं सालगिरह मना रही है. इस मौके पर कंपनी Xiaomi Mi 10 और Redmi K30 Ultra लॉन्च कर रही है. इन स्मार्टफोन्स की चर्चा लंबे समय से की जा रही थी. वहीं आज ये दोनों फोन बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं. फिलहाल ये फोन चीन में लॉन्च किए जाएंगे. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स में क्या-क्या खूबियां दी गई हैं.
Redmi K30 Ultra यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल HD+AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 8 GB RAM + 128 GB, 8 GB RAM+ 256 GB, 12 GB RAM+ 256 GB और 16 GB RAM+ 512 GB ऑप्शन दिए जा सकते हैं. इसमें फोन पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंशन 1000+ प्रोसेसर दिया जा सकता है. शाओमी के इस फोन में 4500 mAH बैटरी दी गई है.
ये फोन तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा. जिसमें ब्लैक, व्हाइट और मिंट ग्रीन कलर शामिल हैं. कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप होगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर भी होगा. सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरे के साथ आ सकता है. इसकी कीमत करीब 35,000 रुपये हो सकती है.
आज Redmi K30 Ultra के साथ Mi 10 Ultra भी लॉन्च किया जाएगा. Mi 10 Ultra दो वैरिएंटे्स में आएगा जिनमें से एक में सिरेमिक बैक होगा और एक में ट्रांसपेरेंट बैक में मिलेगा. सिरेमिक बैक वैरिएंट दो ऑपशन में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम+256GB स्टोरेज में अवेलेबल होगा. ट्रांसपेरेंट बैक मॉडल बेस मॉडल के रूप में 12 + 256GB और दूसरा 16GB + 512GB स्टोरेज के साथ आएगा. एमआई का ये फोन फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बाजार में आएगा. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया गया है.
इन फोन का मुकाबला OnePlus 8 से होगा. कीमत की बात करें तो OnePlus 8 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के बेस मॉडल के लिए 41,999 रुपये से शुरू होगी. वहीं 8GB रैम + 128GB ROM मॉडल की कीमत 44,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये तक तय की गई है.
OnePlus 8 में 6.55 इंच के FluidAMOLED 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले लगा है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट के साथ दिया गया है। फोन Android 10 पर आधारित OxygenOS पर रन करता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है जिसमें 48MP का प्राइमरी रियर सेंसर, 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है. इसके अलावा इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा कैमरा दिया है.