नई दिल्ली(एजेंसी): सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. सुप्रीम कोर्ट इस बात पर अपना फैसला देगा कि आखिर इस मामले की जांच कौन करेगा, सीबीआई या फिर राज्य पुलिस. वहीं. दूसरी ओर ईडी लगातार अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. ईडी ने सोमवार को रिया चक्रवर्ती और उनके पिता-भाई से पूछताछ की थी. ईडी ने रिया से करीब 10 घंटों तक पूछताछ की थी. जानकारी के मुतबाकि अब ईडी इस मामले को आगे बढ़ाते हुए कई नए लोगों को समन कर सकती है और पूछताछ के लिए बुला सकती है. इसके अलावा आज ईडी सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह के बयान दर्ज कर सकती है.
रिया चक्रवर्ती सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं थी. उन्होंने पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की थी. बाद में बिहार सरकार की सिफारिश पर पटना में दर्ज एफआईआर को सीबीआई को सौंप दिया गया. महाराष्ट्र सरकार ने अपने हलफनामे में सीबीआई को इस तरह से जांच सौंपे जाने को गलत बताया है. मांग की है कि सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया जाए. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस से मामले में अब तक की गई जांच की रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था.