सोनू सूद ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, करवाया कराटे चैंपियन का इलाज

मुंबई (एजेंसी). सोनू सूद (Sonu Sood) : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कोरोना महामारी के बीच प्रवासी मजदूर हों या फिर कोई अन्य जरूरतमंद. जो भी सोनू के पास मदद की गुहार लेकर पहुंचता है वो उसकी सहायता की कोशिश जरूर करते हैं. कराटे नेशनल चैंपियन खिलाड़ी अमृत पाल कौर कोविड के चलते अपना इलाज कई महीनों से नहीं करवा पा रही थी. जनवरी में गोआ में नेशनल प्रेसिडेंटस चैंपियनशिप कप के दौरान उनके घुटने में गम्भीर चोट आ गयी थी. उसके बाद MRI कराके उन्हें पता लगा कि पूरा लिगमेंट ब्रेक हो गया था, और बिना सर्जरी के वापिस खेलना नामुमकिन था. इसकी रिकवरी में भी 8-9 महीनें भी लग जाते हैं.

यह भी पढ़ें:

डगमगाती अर्थव्यवस्था बीच मनमोहन सिंह ने दिए तीन टिप्स, बोले- बड़े कदम उठाने होंगे

सोनू सूद से सम्पर्क के पूर्व कई महीनों तक अमृत दर दर भटकतीं रहीं लेकिन इलाज उन्हें कहीं नही मिला. ऐसे में अमृत के ही एक दोस्त ने उन्हें सलाह दी कि वह सोशल मीडिया के ज़रिए सोनू सूद को अपनी परेशानी के बारे में बताएं. और फिर क्या था, बस अपनी समस्या ट्विटर पर डालने की ही देरी थी. 15 मिनट के अंदर अंदर उन्हें सोनू कि टीम से जवाब आ गया और जल्द से जल्द उनका इलाज करवा दिया गया.

यह भी पढ़ें:

साप्ताहिक राशिफल : मिथुन, कन्या, तुला, और कुंभ राशि के जातक सावधानी बरतें

अमृत की मम्मी, सुखविंदर जी कहती हैं कि जब उनकी बेटी को चोट लगी तो उन्हें बहुत ही बुरा लग रहा था कि इतने गोल्ड मेडल्स होने के बावजूद भी उनकी बेटी का इलाज कहीं भी नहीं हो पा रहा था. वो कहती हैं कि प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के पैसे उनके पास नहीं थे, जिस सरकारी अस्पताल में भी वो जाते, कहीं भी उनकी बेटी की चोट को गम्भीरता के साथ नही देखा जाता. उन्होंने कहा, “मैंने EWS के तहत प्राइवेट अस्पताल में भी अपनी बेटी का इलाज करवाना चाहा लेकिन डॉक्टरों द्वारा कोई सहायता नहीं दी गयी. उन्होंने उस समय कहा कि अभी बच्चा चल फिर तो रहा है, कोई दिक्कत नहीं है. कोरोना का समय है, सरकारी अस्पताल तो कोविड मरीज़ों के लिए है,नऔर प्राइवेट अस्पताल के लिए हम उनको लिख कर देते हैं जो इमरजेंसी केस होते हैं. तो उन्हें यह इमरजेंसी केस नहीं लगा.” उनका कहना है, “फिर उसके बाद सोनू सूद ने 15 मिनट में हमारी समस्या का समाधान कर दिया. एक ऐसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर इलाज करवाना हमारे बस की बात नही थी.”

यह भी पढ़ें:

बैंक लॉकर से जुड़े इस नियम को जान लीजिए, क्यों है आपके लिए बेहद जरूरी?

सोनू सूद द्वारा मदद का हाथ बढ़ाये जाने पर वह कहतीं है, “मेरे भाई ने सोनू सर का ज़िक्र किया. क्योंकि उसी दौरान सोनू सर मज़दूरों के लिए बहुत कुछ कर रहे थे. तो हमने उन्हें ट्वीट कर दिया. अगले 15 मिनट में ही मुझे उनकी टीम ने कांटेक्ट किया. एक हफ्ते के अंदर अंदर उन्होंने पूरा सेटअप करवा दिया था. पूरी सर्जरी की प्रक्रिया के दौरान, उससे पहले और उसके बाद वो कांटेक्ट में थे. उन्होंने डॉक्टरों से भी पूरी बात की, और बार बार जानना चाहा कि हमे कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है. वो एक बड़े भाई की तरह हमारे साथ थे. हमारे लिए यह एक बड़ी चीज थी कि एक बॉलीवुड एक्टर आगे बढ़कर हमारी मदद कर रहे थे.’ आपको बता दें कि अमृत पिछले 8 सालों से कराटे कर रही हैं. इंटरनेशनल में कॉमनवेल्थ वर्ल्ड चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:

क्या आपको पता है, बीते एक हफ्ते में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही भारत में मचाई है, जानिए- आंकड़े

Related Articles