नई दिल्ली (एजेंसी) : Realme 6i फोन आज एक बार फिर सेल में बिकने के लिए तैयार है. रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन को आज फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. रियलमी 6आई में फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है. इस फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है. फोन फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर 12 बजे से मिलेगा. सेल में इस फोन पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इस फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. ये फोन एकलिप्स ब्लैक व लूनर वाइट कलर में मिलेंगे.
यह भी पढ़ें :
लॉकडाउन बढ़ाने पर बोले सीएम भूपेश, जिला कलेक्टर लेंगे अधिकृत फैसला, लेकिन सावधानी बेहद जरूरी
नए Realme 6i में फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरों का सेटअप मिलता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का पहला लेंस, 8 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जबकि चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी लगा है. फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है. इस फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है. पावर के लिए इस फोन में 4300mAh की बैटरी है जो कि 30W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें :
राहुल गांधी ने चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर मोदी को घेरा, पूछा- प्रधानमंत्री झूठ क्यों बोल रहे हैं?
नए Realme 6i में 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1800 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और यह इसका एक बड़ा प्लस पॉइंट है. क्योंकि इस कीमत में किसी अन्य स्मार्टफोन में ये फीचर नहीं दिया गया है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन है.
यह भी पढ़ें :
सोने के दाम 60 हजार की ओर, लगातार महंगी होती जा रही है ज्वैलरी
नए realme 6i का आमना-सामना Redmi Note 9 से होगा. इस फोन के 4GB रैम+64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है. Redmi Note 9 में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डॉट डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है.फोटोग्राफी के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल के मेन AI कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा लगा है. वहीं फ्रंट कैमरे की बात की जाए इसमें 13 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा मिलेगा.
यह भी पढ़ें :