छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस, रायपुर से 114 सहित 255 नए मरीजों की पहचान

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से आज 1 की मौत, 147 मरीज हुए ठीक

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं. आज 255 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर जिले से आज 114 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. प्रदेश में 147 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं 1 बीएसएफ जवान की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1847 हो गई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

Covid-19 In Chhattisgarh के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को जिन 255 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 114,कबीरधाम से 34, राजनांदगांव से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर-चांपा  से 12, बस्तर से 10, बिलासपुर से 6, दुर्ग से 5, नारायणपुर, गरियाबंद से 4-4, कोरिया से 3, जशपुर से 2, बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, सरगुजा, कोंडागांव, दंतेवाडा एवं बीजापुर से 1-1   मरीज की पहचान की गई हैं.

भिलाई से 28 वर्षीय एक बीएसएफ जवान की मौत हुई हैं. ये पहले से ही निमोनिया व रेस्पेरेटरी डिस्ट्रेस होने के कारण डॉ. बी आर अम्बेडकर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था.    

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज जिन 147 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग से 20, राजनांदगांव से 40, बालोद 1, बेमेतरा से 4, रायपुर से 11, धमतरी 2, बलौदाबाजार 2, गरियाबंद से 3, बिलासपुर से 24, रायगढ़ से 2, कोरबा से 6, जांजगीर-चांपा 1, कांकेर से 8, नारायणपुर से 18, बीजापुर से 5 मरीज शामिल हैं.

प्रदेश में अब तक कुल 4377 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 1847 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं 6254 लोग अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं आज एक मरीज के साथ अब तक 30 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं.  

Related Articles