राजधानी के इस थाने का SI निकला कोरोना पॉजिटिव, अब तक 5 थानों को किया जा चुका है सील

रायपुर (अविरल समाचार) : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैलता जा रहा है. कोरोना की चपेट में बड़ी संख्या में कोरोना वारियर्स भी आ रहे हैं. अब रायपुर के कबीर नगर थाने का सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला है. संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसके बाद जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

यह भी पढ़ें :

राहुल गांधी बोले- 10 अगस्त तक 20 लाख के पार हो जाएंगे कोरोना मामले, सरकार उठाए ठोस कदम

एसआई के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कबीर नगर थाने को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही थाना प्रभारी सहित थाने के पूरे स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. जब तक कबीर नगर थाना सील रहेगा, तब तक आमानाका थाना के पुलिसकर्मी यहां का कामकाज देखेंगे.

यह भी पढ़ें :

लेह : फॉरवर्ड लोकेशन पर पहुंचे राजनाथ सिंह, पैरा ट्रूपिंग और सैन्य अभ्यास का जायजा लिया

बता दें कि रायपुर में अब तक 5 थानों को कोरोना की चपेट में आने की वजह से सील किया जा चुका है. जिसमें तेलीबांधा थाना, आजाद चौक, मंदिर हसौद, पुरानी बस्ती और कबीर नगर थाना शामिल है.

यह भी पढ़ें :

गोल्ड के दाम कितने चढ़े या फिर चांदी हुई सस्ती?

Related Articles