नई दिल्ली(एजेंसी): इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp आज हमारे फोन में सबसे जरूरी ऐप के तौर पर मौजूद होता है. नया फोन आते ही जो ऐप हम डाउनलोड करते हैं उनमें Whatsapp सबसे आगे रहता है. कंपनी जल्द ऐसा फीचर देने वाली है जिसके जरिए यूजर्स एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को दो अलग-अलग डिवाइस में चला सकेंगे, हालांकि अभी पता नहीं है कि ये फीचर कंपनी यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध कराएगी. वहीं कई यूजर्स ऐसे हैं जो अभी अपनी दो डिवाइस में एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट चलाना चाहते हैं. ऐसे यूजर्स के लिए आज हम एक ट्रिक्स बताएंगे जिसकी मदद से आप अभी से अलग-अलग डिवाइस में एक ही Whatsapp चला सकेंगे.
कई बार नहीं पता होता हमारे फोन में ही ऐसे कई काम की फीचर्स होते हैं. ऐसा ही एक फीचर है Dual Apps या फिर Dual Mode. इस फीचर की मदद से आप दो अकाउंट चला सकते हैं. ये फीचर लगभग हर स्मार्टफोन कंपनी अपने एंड्रॉयड फोन में देती है. इस फीचर की मदद से आप एक चैटिंग ऐप दो डिवाइस में चला सकते हैं. इसके अलावा किसी के फोन में अगर ये फीचर नहीं है तो वे Whatsapp Clone ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा.
सबसे पहले अपने फोन की ड्यूल ऐप्स Setting को ओपन करें.
अब जिस ऐप का क्लोन बनाना है उसे सलेक्ट करें. हमें जैसे यहां Whatsapp को सलेक्ट करना होगा.
प्रोसेस के पूरे होने का इंतजार करें.
प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद होम स्क्रीन पर एक नया WhatsApp logo आएगा, इस पर टैप करें.
अब इसमें दूसरे नंबर से लॉगिन करके WhatsApp का यूज करें.