कोरोना के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने आईएसबीएम यूनिवर्सिटी की विशेष टीम ने नवापारा में लगाया शिविर

रायपुर (अविरल समाचार) :आईएसबीएम विश्वविद्यालय के एक विशेष दल एवं उन्नत भारत अभियान दल की ओर से संयुक्त रूप से के विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए ग्राम नवापारा में कोरोना एवं स्वच्छता पर जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं गोद ग्राम सेल प्रभारी प्रीतम साहू ने कहा कि स्वच्छता एवं वर्तमान स्थिति में लोगों को कोरोना से बचने के लिए अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने के संदर्भ में शिविर का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच लेखराज ध्रुव ने ग्रामीणों को मास्क पहनने और स्वच्छता पर जानकारी देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने का आग्रह किया.

उन्नत भारत अभियान के प्रमुख सहायक अध्यापक भूपेश पात्रा ने सैनिटाइजर की उपयोगिता एवं वर्तमान परिवेश में इसकी आवश्यकता पर लोगों को जागरूक किया. वहीं गोद ग्राम सेल प्रभारी एवं लाइब्रेरियन पुखराज यादव ने ग्रामीणों को स्वच्छ रहने, सुरक्षित रहने का संदेश दिया. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. बीपी भोल ने बताया कि आईएसबीएम विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ ही अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है.

डिप्टी रजिस्ट्रार राकेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यता से पालन किया गया, साथ ही ग्रामीणों को मास्क वितरण करते हुए इसके उपयोग को लेकर जागरूक किया गया. कार्यक्रम में उप सरपंच, पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित हुए.

Related Articles