नई दिल्ली(एजेंसी). राजस्थान सियासी संकट : राजस्थान में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का बड़ा बयान सामने आया है. पीएल पुनिया ने कहा है कि सचिन पायलट अब बीजेपी में हैं. हालांकि सचिन पायलट ने आधिकारिक तौर पर अभी तक कांग्रेस पार्टी से खुद को अलग नहीं किया है. यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा है कि वो बीजेपी में नहीं जाएंगे. इस समाचार के प्रसारित होने के बाद उन्होंने एक ट्विट कर इस बात का खंडन भी किया और कहा कि ये बातें उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कही थी.
यह भी पढ़ें :
रायपुर : महापौर और सभापति ने ली बिना मास्क पहने बैठक, 25 से अधिक लोग थे मौजूद
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा, ”सचिन पायलट अब भारतीय जनता पार्टी में हैं. और बीजेपी का कांग्रेस पार्टी के प्रति क्या रवैया रहता है ये सभी को पता है. हमें बीजेपी से प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है. कांग्रेस पार्टी में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाता है.”
#WATCH Sachin Pilot is now in Bharatiya Janata Party. Everyone knows BJP’s attitude towards Congress party. We don’t need a certificate from BJP. In Congress Party, all leaders and workers are respected: AICC general secretary in-charge of Chhattisgarh, PL Punia pic.twitter.com/kQNd77J2cK
— ANI (@ANI) July 13, 2020
यह भी पढ़ें :
कोरोना संक्रमित होने की बात का हेमा मालिनी ने किया खंडन, कहा- पूरी तरह से ठीक हूं
राजस्थान सियासी संकट के बीच बता दें कि थोड़ी देर में जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है. कांग्रेस विधायकों का सीएम आवास पर पहुंचना शुरू भी हो गया है. इसके लिए कांग्रेस ने व्हिप जारी की थी. माना जा रहा है कि जो विधायक इस बैठक में नहीं पहुंचेंगे उन्हें पार्टी से निकाला जा सकता है. अभी तक कि जानकारी के मुताबिक राजस्थान के डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. हालांकि कांग्रेस महासचिव और पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे पायलट को लेकर कोई भी बयान देने से बचते हुए नजर आए और उन्हें अपनी पार्टी का नेता बताया. पांडे ने यह भी दावा किया कि गहलोत के समर्थन में 110 विधायक एकजुट हैं.
यह भी पढ़ें :
राजस्थान सियासी संकट : संजय निरुपम बोले- सचिन पायलट को रोके पार्टी, सभी चले गए तो बचेगा कौन?
मालूम हो कि पायलट अभी दिल्ली में हैं और उन्होंने खुले तौर पर पार्टी के खिलाफ असंतोष प्रकट किया है. पायलट का दावा है कि उन्हें कांग्रेस के 30 विधायकों और कुछ अन्य निर्दलीय सदस्यों का समर्थन प्राप्त है. बीजेपी के एक नेता ने कहा कि ऐसा लगता है कि पायलट ने अपना मन बना लिया है और वह गहलोत के नेतृत्व के साथ जाने को तैयार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें :
पश्चिम बंगाल : BJP विधायक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जेपी नड्डा बोले- राज्य में कानून-व्यवस्था फेल
ANI ने मुझसे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर प्रतिक्रिया पूछी थी जिसके जवाब में मेरे मुँह से सचिन पायलट का नाम निकल गया। ये सहज मानवीय भूल और ज़बान फिसलने की मामला है। सचिन पायलट ख़ुद ही कह चुके हैं कि वे बीजेपी में नहीं जा रहे। वे अब भी कांग्रेस का हिस्सा हैं।@ANI pic.twitter.com/YNI2kAqcTH
— P L Punia (@plpunia) July 13, 2020
यह भी पढ़ें :
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, कल बारामूला में मारे गए थे तीन आतंकी
राजस्थान में कांग्रेस सरकार के ऊपर छाए संकट के बादलों पर भारतीय जनता पार्टी ‘इंतजार करो और देखो’ की मुद्रा में है. पार्टी सूत्रों ने रविवार को कहा कि अगली कार्रवाई की योजना पर निर्णय लेने से पहले बीजेपी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच शक्ति प्रदर्शन के परिणाम का इंतजार करेगी.
राजस्थान विधानसभा में 200 सीटें हैं. बहुमत के लिए 101 सीटों की जरूरत है. कांग्रेस के पास 107 विधायक हैं. बीजेपी के पास 72 और अन्य के पास 21 विधायक हैं.
यह भी पढ़ें :