मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, किसानों को अगली फसल के पहले नहीं मिली राशि, तो दे देंगे इस्तीफा

रायपुर (अविरल समाचार) : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एंव पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है. सिंहदेव ने कहा है कि अगली फसल के पहले किसानों को अंतर की राशि की दूसरी किस्त देने के लिए कैबिनेट में तय किया गया है. यदि अगली फसल के पहले प्रति क्विंटल अंतर की राशि किसानों के खाते में नहीं गया, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.

मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि विपक्ष किसानों को लेकर राजनीति करने से बाज़ नहीं आ रही है. लगातार दुष्प्रचार कर भ्रमित करने के काम कर रही हैं. 2500 रुपए प्रति क्विंटल की राशि की पहली किस्त दे दी गई है. दूसरी किस्त कैबिनेट में देने के लिए अगली फसल के पहले तय किया गया है, अगर इस समय तक किसानों के खाते में राशि नहीं जाएगी, तो वो पद से इस्तीफ़ा दे देंगे.

उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों और किसानों को भ्रमित कर गुमराह करने की लगातार कोशिश कर रही है. कांग्रेस सरकार ने जो वादा किया है, उन सभी वादों को पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार एक-एककर अपने वादों को पूरा कर रही है.

Related Articles