नई दिल्ली(एजेंसी). रेफ्रिजरेटर की बहुत ज्यादा जरूरत गर्मी में पड़ती है. अगर हम चाहते हैं कि हमारा फ्रीज सही से काम करता रहे है तो हमें समय-समय पर इसकी सफाई करनी पड़ेगी. सफाई तो हर वक्त जरूरी है, लेकिन फ्रीज की सफाई इसलिए भी जरूरी है क्योंकि ये हमारे खाने पीने की चीज़ों को सहेज कर रखता है, अगर इन चीज़ों में गंदगी लग जाए तो बीमारी हमारे शरीर में घुस सकती है. इसलिए आज हम आपको फ्रीज साफ करने के कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें :
बाबा रामदेव का दावा, पतंजलि ने खोज ली कोरोना वायरस की दवाई
फ्रीज को साफ करने से पहले उसे खाली कर लें और उसके सारी एसेसरीज को अलग निकालकर रख लें.
फ्रीज की एसेसरीज को पानी से अच्छी तरह से धो लें.
फ्रीज को साफ करने से पहले अगर उसमें बर्फ जमा है तो पहले उसे डी-फ्रॉज कर लें.
फ्रीज पूरी तरह से खाली होने के बाद बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें
अब इस पेस्ट से पूरे फ्रीज को क्लीन कर लें. याद रहे कोई भी जगह छूटने न पाए.
यह भी पढ़ें :
पर्सनल लोन लेने जा रहे हैं? भूल कर भी न करें ये पांच गलतियां
अब एक बाउल में गर्म पानी लेकर एक स्क्रब की मदद से साफ कर लें. उसके बाद फ्रीज को पानी से धोलें.
अब फ्रीज को ड्राय टावल से अच्छी तरह से सुखा लें. ऐसा दो बार करें.
अब फ्रीज को बाहर से भी क्लिनिंग स्प्रे की मदद से अच्छी तरह साफ कर लें.
इसके बाद फ्रीज के सारी एसेसरीज को वापस फिक्स करदें.
गर्मियों के सीजन में फ्रीज की सफाई हर हफ्ते करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें :