नई दिल्ली(एजेंसी): भारत में कोरोना वायरस संकट अभी भी खत्म नहीं हुआ है लेकिन कई जगह दुकान, गाड़ी और दूसरी चीजों में छूट दे दी गई है. ऐसे में क्रिकेट को लेकर भी ये कहा जा रहा था कि कुछ महीनों के बाद ही टूर्नामेंट्स खेले जा सकते हैं. इस वायरस की वजह से अब तक कई स्पोर्टिंग टूर्नामेंट्स रद्द हो चुके हैं जिसमें आईपीएल भी शामिल है. लेकिन यहां दिल्ली में क्लब क्रिकेट की शुरूआत हो चुकी है और वो भी मास्क और सैनेटाइजर के साथ.
यह भी पढ़ें :
वाद-विवाद के बीच चीनी कंपनी टिक टॉक ने पहली बार अमेरिकी शख्स को सबसे बड़े पद पर किया तैनात
दिल्ली एनसीआर में आज से कई क्रिकेट क्लब्स ने मैच खेलने शुरू कर दिए हैं. हालांकि इन सभी मैचों में खिलाड़ियों को सैनेटाइजर और मास्क पहनकर ही खेलने की इजाजत मिल रही है. नजफगढ़ में शनिवार को एक मैच की शुरूआत हुई. इस मैदान के मालिक राजेश गुलिया का कहना था कि, हम पूरी तरह से खिलाड़ियों की सुरक्षा पर ध्यान दे रहे हैं तो वहीं ये भी निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पसीना या लार का इस्तेमाल गेंद पर नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें :
हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल पर ICMR ने अपनी एडवाइजरी में किया संशोधन, जानिए कौन कर सकता है इस्तेमाल
गुलिया ने आगे कहा कि, हमने सभी खिलाड़ियों से ये भी साफ तौर पर कह दिया है कि सभी अपना पानी की बोतल लेकर आएंगे और कोई किसी से बोतल शेयर नहीं करेगा. तो वहीं सभी को एक दूसरे से दूरी बनाकर बैठना है और मैदान में घुसने से पहले सभी को सैनेटाइज भी करवाना जरूरी है.
यह भी पढ़ें :
लॉकडाउन से खतरे में दुनियाभर के 8 करोड़ मासूम, नवजात बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम रुके
दिल्ली में चार क्रिकेट क्लब के मालिक सचिन डबास ने कहा कि उनके पास क्रिकेट खेलने के लिए काफी गुजारिश आ रहीं थी जिसके बाद उन्होंने पूरी तैयारी कर इसकी शुरूआत की. डबास ने आगे कहा कि, मैदान में घुसने से पहले खिलाड़ियों का तापमान भी चेक किया जा रहा है. ऐसे में जिसका तापमान ज्यादा है उसे वहीं से वापस भेज दिया जा रहा है. चाहे कोई भी हो सभी को मास्क पहनना जरूरी है. ऐसे में हमने भी मास्क और सैनेटाइजर का इंतजाम किया हुआ है. आईसीसी के नए गाइडलाइन्स की अगर बात करें तो खिलाड़ियों को न तो जश्न, लार और न ही गेंद पर पसीने का इस्तेमाल करने की अनुमति है. हालांकि एक तरफ दिल्ली में जहां क्रिकेट की शुरूआत हो चुकी है लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर अभी भी सबकुछ प्लानिंग में है. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो इसपर 31 मई के बाद ही फैसला लेगी.
यह भी पढ़ें :