नई दिल्ली(एजेंसी): 15 मई को सोने के दाम देखें तो इसमें बढ़त देखी जा रही है. एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अच्छे उछाल के साथ सोने का कारोबार कर रहा है. सोने का वायदा 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव 1165 रुपये की तेजी के साथ 45,300 पर कारोबार कर रहा है.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 6 और नये केस आये सामने
देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड पर 10 रुपये बढ़े हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 45,210 रुपये हो गई है. वहीं 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने पर भी 10 रुपये का उछाल आया है. जिसके बाद इसके दाम 47,210 रुपये हो गए हैं.
यह भी पढ़ें :
देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 50 हजार के पार, महाराष्ट्र में अबतक एक हजार से ज्यादा मौतें
चेन्नई में सोने की अच्छी मांग है, जिसे न केवल एक मूल्यवान धातु के रूप में देखा जाता है, बल्कि लगातार पैसा कमाने के जरिए के रूप में भी देखा जाता है. चेन्नई में 10 ग्राम सोने का भाव 44,730 रुपये है. वहीं 24 कैरेट वाले गोल्ड के दाम 47,760 प्रति दस ग्राम है.
यह भी पढ़ें :
रजिस्ट्री कराने पंजीयन कार्यालय जाने से पहले जान लें ये नए नियम, नहीं तो लौटना पड़ सकता है खाली हाथ
कोलकाता में 22 कैरेट सोना आज 45,210 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट सोने का दाम 47,100 रुपये प्रति दस ग्राम है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड की बढ़ी कीमत के बाद 45,210 प्रति दस ग्राम हो गई है. साथ ही 24 कैरेट सोने की कीमत 46,210 प्रति दस ग्राम हो गई है.
यह भी पढ़ें :