नई दिल्ली(एजेंसी): कोरोना वायरस से निपटने और प्रभावितों की आर्थिक मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है. लोग अपनी इच्छानुसार और अलग-अलग तरह से आर्थिक सहयोग कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज कहां पीछे रहने वाले हैं. कई बॉलीवुड हस्तियां प्रभावितों के लिए अनुदान देने के बाद, अब धन इकट्ठा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीती शाम आई फोर इंडिया नाम से हुए कार्यक्रम में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने हिस्सा लिया और धन इकट्ठा किया. बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान ने भी इस कार्यक्रम को सपोर्ट किया.
शाहरुख खान ने इसके लिए एक गाना गाया. इस गाने का नाम ‘सब सही हो जाएगा’ है. इस गाने में लॉकडाउन के दौरान की स्थिति का जिक्र किया गया है. यह गाना कई लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण है. इस वीडियो में वह बेटे अबराम के साथ भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने के आखिरी में अबराम अपने पापा को गाने से मना करते हैं
शाहरुख खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘सब सही हो जाएगा, इसके म्यूजिक और लिरिक्स और देर रात काम करने के लिए मैं आईफोर इंडिया, बादशाह और साइनी राज का तह दिल से आभार व्यक्त करता हूं. एडिट करने के लिए सुनील का धन्यवाद. आप सभी लोगों के वजह से मैं गा सका. अब भाई लॉकडाउन में मुझे गाते हुए भी झेलना पढ़ेगा. अबराम कह रहा है कि अब बहुत हो गया पापा! पर सब सही हो जाएगा. ‘
आपको बता दें आईफोरइंडिया कार्यक्रम में 85 से ज्यादा भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों ने हिस्सा लिया, जिनमें विल स्मिथ, आमिर खान, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, अनुष्का शर्मा, दुल्कर सलमान, फराह खान, ऋतिक रोशन, करण जौहर, करीना कपूर खान, कैटरीना कैफ, किरण राव, माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा जोनस, राणा दग्गुबाती, रानी मुखर्जी, रणवीर सिंह, सैफ अली खान, शबाना आजमी, शाहरुख खान, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, विक्की कौशल, विद्या बालन, विशाल भारद्वाज और ज़ोया अख्तर सहित कई लोग शामिल रहे.