जब सचिन तेंदुलकर ने एक टैक्सी ड्राइवर से ‘सीखी’ क्रिकेट की ABCD

नई दिल्ली(ABP): सारी दुनिया को पता है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)) को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है वहीं सभी लोग उनकी बल्लेबाजी के टेक्निकल पहलू से भी वाकिफ हैं. लेकिन शायद ही कोई इस बात को जानता है कि साल 2002 में सचिन ने वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन में एक टैक्सी ड्राइवर से क्रिकेट की ABCD सीखी था. सचिन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं ऐसे में एबीपी न्यूज के सीनियर खेल पत्रकार कुंतल चक्रवर्ती एक ऐसी एक्सक्लूसिव स्टोरी से आपको वाकिफ करवाने जा रहे हैं जो 18 साल पुरानी है.

यह भी पढ़ें:

Jio-Facebook की पार्टनरशिप से भारत में कैसे बदल जाएगी इंटरनेट की दुनिया?

भारतीय क्रिकेट टीम (Cricket) उस दौरान वेस्टइंडीज के दौरे पर थी. पहला टेस्ट मैच 11 अप्रैल से गयाना में शुरू हो गया था जहां वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 501 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. ये मैच जॉर्जटाउन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था. भारत ने जवाब में 7 विकेट खोकर 395 रन बनाए जहां सचिन ने 79 रनों की पारी खेली. ऐसे में मैच के आखिरी दिन खराब मौसम के कारण एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी और मैच को रोक दिया गया.

यह भी पढ़ें:

आज से रमजान के पाक महीने की शुरुआत, बड़े धर्मगुरुओं ने की घर से ही इबादत करने की अपील

अगले मैच की शुरूआत 19 अप्रैल से होने वाली थी जो पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाना था. टीम इंडिया 3 दिन पहले ही यहां पहुंच चुकी थी. 17 अप्रैल को जब अभ्यास सत्र खत्म हो गया तो सचिन तेंदुलकर ने ये फैसला किया वो बाहर लंच करने जाएंगे. सचिन ने ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता को भी अपने साथ ले जाने का फैसला किया. इस दौरान ओपनर एसएस दास भी लंच के लिए तैयार हो गए और फिर तीनों निकल पड़े. तीनों होटल के बाहर निकले और निकलते ही उन्होंने एक टैक्सी ली. इस दौरान सचिन फ्रंट सीट पर बैठे और बाकी दोनों खिलाड़ी पीछे वाली सीट पर.

यह भी पढ़ें:

PM मोदी करेंगे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक, दूसरे आर्थिक राहत पैकेज पर फैसला संभव

दीप दासगुप्ता ने इस कहानी को बताते हुए कहा कि, ”सचिन ने टैक्सी ड्राइवर से बात करते हुए पूछा कि, यहां पर कौन सा खेल सबसे मशहूर है? ड्राइवर ने इंडीज लोकल भाषा में जवाब देते हुए कहा कि, इट्स क्रिकेट मैन. यानी की यहां क्रिकेट मशहूर है”. सचिन ने फिर कहा कि, सच में? इसके बाद सचिन ने ड्राइवर से कहा कि वो बेसबॉल के बारे में जानते हैं लेकिन उन्हें क्रिकेट के बेसिक नियमों के बारे में भी जानकारी नहीं है”.

यह भी पढ़ें:

सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटकर 31400 के नीचे, निफ्टी 9200 के नीचे फिसला

दीप दासगुप्ता ने कहानी को आगे बताते हुए कहा कि, ” सचिन ने ड्राइवर को आगे कहा कि वो लोग अमेरिका के टूरिस्ट हैं. मास्टर ब्लास्टर ने इसके बाद ड्राइवर से कहा कि क्या वो पिचर, कैचर और बैटर जैसे शब्द से वाकिफ हैं? क्या क्रिकेट भी बेसबॉल की तरह होता है? सचिन दरअसल टैक्सी ड्राइवर के साथ मजाक कर रहे थे लेकिन ड्राइवर ने इसे सीरियस ले लिया. इसके बाद ड्राइवर ने सचिन को क्रिकेट का ABCD बताना शुरू किया कि कौन बल्लेबाज, कौन गेंदबाज और कौन फील्डर होता है. सचिन ने भी ड्राइवर की बात को एक अच्छे शिष्य की तरह सुना”.

यह भी पढ़ें :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने

बीच में सचिन ने टैक्सी ड्राइवर से ये भी पूछा कि, फिलहाल दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज कौन है? इसपर टैक्सी ड्राइवर ने तुरंत जवाब दिया और कहा कि सचिन और ब्रायन लारा, दोनों ही बेस्ट हैं. अब सचिन आगे देखते रहे लेकिन ड्राइवर अंत तक उन्हें पहचान नहीं पाया.

यह भी पढ़ें:

सरकार का दावा लॉकडाउन ने थामी संक्रमण की रफ्तार, तेजी से बढ़ते मामलों में आई कमी

हालांकि यहां पीछे बैठे एसएस दास बार बार ये कोशिश कर रहे थे कि ड्राइवर को ये पता चल जाए की आगे वाली सीट पर बैठा शख्स सचिन ही है लेकिन सचिन ने उन्हें ऐसा करने के लिए मना किया था और उसे मजाक ही रहने देने के लिए कहा था. बाद में अंत तक ड्राइवर सचिन को नहीं पहचान पाया. दीप ने आगे कहा कि, ” वो सफर हमारा तकरीबन 20 मिनट का था. सचिन ने अंत में ड्राइवर को पैसे दिए और तुरंत टैक्सी से बाहर निकल गए. अंत में हम तीनों ने जब अपने इस सफर को याद किया तो सभी जोर जोर से हंसने लगे”.

यह भी पढ़ें:

दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 27 लाख के पार, अबतक 1.90 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

बता दें कि तीनों ने उस दोपहर शानदार लंच किया. सचिन ने उस मैच में बेहतरीन शतक जड़ा था और उन्होंने 260 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली थी जिसमें 14 चौके भी शामिल थे. भारत ने पहले इनिंग्स में 339 रन बनाए थे जहां टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को ये मैच 37 रनों से हरा दिया था.

यह भी पढ़ें:

प्रेग्नेंट हैं ‘कुमकुम भाग्य’ की शिखा सिंह, पायलट पति के साथ सामने आई बेबी बंप की तस्वीरें

Related Articles