शेयर बाजार में हल्की तेजीः निफ्टी 9200 के पार, सेंसेक्स 155 अंक चढ़कर 31,500 के ऊपर

नई दिल्ली(एजेंसी): आज शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत सुस्त कारोबार के साथ हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी लगभग सपाट स्तरों के साथ खुले हैं. कल के बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी शानदार उछाल के साथ बंद हुए थे और आज बाजार लगभग कल के ही स्तरों के आसपास खुला है. हालांकि शुरुआती तेजी में निफ्टी 9200 के पार निकल गया और सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा की बढ़त के बाद 31,500 के ऊपर कारोबार हो रहा था. आज के कारोबार में एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 9232.35 पर खुला था और शुरुआती 15 मिनट के भीतर ये 46.85 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 9234.15 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में 113.29 अंक यानी 0.36 फीसदी की तेजी के बाद 31492.84 पर कारोबार हो रहा था.

यह भी पढ़ें :

चालाक चीन ने पहले कोरोना से दुनिया को बिठाया घर, अब ‘खुफिया ऐप’ से रखे है सब पर नज़र

इस समय तक बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 70 अंक यानि 0.22 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 31,448 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 30 अंक यानि 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 9,215 के आसपास कारोबार कर रहा था.

यह भी पढ़ें :

लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों और छात्रों की जल्द हो सकती है वापसी

आज सुबह जापान का निक्केई 0.70 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था और ताइवान इंडेक्स 1.16 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था. इसके अलावा हैंगसेंग और स्ट्रेट टाइम्स में 0.45-0.40 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था. बुधवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी के साथ बुधवार को कॉरोबार बंद हुआ और डाओ जोंस 456 अंक की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ. फेसबुक की नई डील के बाद नैस्डेक पर इसका शेयर 7 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ.

यह भी देखें :

विडियो : अविरल समाचार माइक्रो न्यूज बुलेटिन 22 अप्रेल

 

Related Articles