Facebook और रिलायंस जिओ डील के क्या हैं मायने, जानें दोनों के कारोबार में आएगी कितनी बड़ी तेजी

नई दिल्ली(एजेंसी): फेसबुक और रिलायंस जिओ की डील (Deal with Reliance Jio & Facebook) : देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) में सोशल मीडिया नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक बड़ी हिस्सेदारी खरीद रहा है. फेसबुक (Facebook) ने रिलायंस जियो की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने का एलान किया है. भारतीय रुपये में देखे तो ये 43,574 करोड़ रुपये की रकम बैठती है.

यह भी पढ़ें :-

अमित शाह के भरोसे के बाद IMA ने वापस लिया प्रदर्शन, हमलों से नाराज़ हैं डॉक्टर्स

इस डील के साथ ही जियो प्लेटफॉर्म्स-रिलायंस रिटेल और व्हॉट्सएप में भी करार होगा. रिलायंस रिटेल के न्यू ई-कॉमर्स बिजनेस को तेजी से बढ़ाने के लिए करार होगा जिसके तहत जियो मार्ट प्लेटफॉर्म पर रिटेल कारोबार बढ़ाने के लिए डील पूरी की जाएगी. इससे व्हॉट्सएप पर छोटे कारोबारियों को स्मॉल लेवल किराना कारोबारियों के साथ साथ जियो मार्ट के साथ पार्टनरशिप का फायदा मिलेगा. इस साझेदारी के चलते दोनों कंपनियां मिलकर काम करेंगी जिससे व्हाट्सएप्प के जरिये ग्राहक अपने घर के सबसे करीबी किराना दुकान से जियो मार्ट के जरिये भुगतान कर सामान मंगवा सकेंगे.

यह भी पढ़ें :-

देश में 20 हजार के करीब पहुंचे संक्रमित मरीज, अबतक 640 लोगों की मौत

इस बड़ी डील के काफी बड़े मायने हैं और फेसबुक के इस कदम से रिलायंस जियो के प्लेटफॉर्म्स पर फेसबुक के साथ-साथ व्हॉट्सएप के भी कुछ फीचर्स की मौजूदगी हो पाएगी क्योंकि व्हॉट्सएप (Whtsapp) अब फेसबुक की कंपनी है. देश के 38.8 करोड़ लोगों तक रिलायंस जियो की पहुंच है और फेसबुक को इस नेटवर्क का बड़ा फायदा मिल पाएगा.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्मंत्रियों के साथ बैठक 27 अप्रेल को

भारत में किसी माइनॉरिटी निवेश के लिए ये अब तक का सबसे बड़ा एफडीआई यानी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तो है ही, इसके अलावा फेसबुक ने जो डील की है वो किसी भी माइनॉरिटी निवेश के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टेक ट्रांजैक्शन है. जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए प्री-मनी एंटरप्राइज वैल्यू 66 अरब डॉलर की हो जाएगी और इस भारी-भरकम निवेश के बाद जियो प्लेटफॉर्म्स की वैल्यू 4.62 लाख करोड़ रुपये तक जा पहुंचेगी. इस पार्टनरशिप से टेक इंडस्ट्री, टेलीकॉम बिजनेस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स बिजनेस के लिए कारोबार के बड़े मौके पैदा होंगे.

यह भी पढ़ें :-

इमरजेंसी में एक से दूसरे शहर या दूसरे राज्य में जाने के लिए कैसे बनेगा पास

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लंबी अवधि के साझेदार के तौर पर फेसबुक का स्वागत करते हुए कहा कि इस करार से डिजिटल इंडिया का मिशन पूरा होगा. वहीं फेसबुक के चेयरमैन और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि रिलायंस जियो ने 4 साल से कम समय में भारत में डिजिटल क्रांति की है और 38.8 करोड़ लोगों को इतने कम समय में अपने साथ जोड़ा है. फेसबुक अब जियो के साथ मिलकर भारत के और ज्यादा लोगों को कनेक्ट कर पाएगा.

यह भी पढ़ें :-

प्लाजमा थेरेपी को कामयाब बनाने में जुटे ओवैसी की अपील- कोरोना से ठीक हो चुके मुसलमान करें ब्लड डोनेट

Related Articles

Comments are closed.