श्रीराम के ‘फर्जी’ ट्विटर अकाउंट से धोखा खा गए प्रधानमंत्री मोदी, खुद अरुण गोविल को सामने आकर बतानी पड़ी सच्चाई

नई दिल्ली(एजेंसी):कोरोना वायरस की वजह से इस समय पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में कुछ दिन पहले लोगों ने मांग की थी कि दूरदर्शन पर दोबारा से रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की  महाभारत का प्रसारण किया जाए। सरकार ने लोगों की इस बात को मानते हुए पुन: प्रसारण शुरू करवा दिया। अब लोग रामायण को बड़े चाव से देख रहे हैं। टीआरपी में भी रामायण ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

सोशल मीडिया पर भी रामायण की खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में कुछ शरारती ने तत्वों इस बात का फायदा उठाकर रामायण में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल का फर्जी ट्विटर अकाउंट बना डाला। फिर @TheArunGovil नामक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया। जिसमें लिखा था, ‘आखिरकार मैं ट्विटर पर आ गया हूं। जय श्री राम।’। देखते ही देखते इस अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ने लगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को लोगों से अपील की थी कि रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर के बाहर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जरूर जलाएं। पीएम की इस बात का समर्थन करते हुए अरुण गोविल ने एक वीडियो जारी किया था। शरारती तत्वों ने इस वीडियो को अरुण गोविल के फर्जी ट्विटर अकाउंट से अपलोड करके पीएम मोदी को टैग कर दिया।

पीएम मोदी भी इस अकाउंट को देख धोखा खा गए। उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए आभार व्यक्त कर दिया। जब अपने फर्जी ट्वीटर अकाउंट की जानकारी अरुण गोविल को मिली तो उन्होंने सामने आकर पूरी सच्चाई बताई। अरुण गोविल ने बताया कि @TheArunGovil ट्विटर हैंडल फेक अकाउंट है और उनका असली ट्विटर अकाउंट हैंडल @ArunGovil12 है।  इसके साथ ही अरुण गोविल ने बताया कि जल्दी ही उनका अकाउंट वेरिफाइड हो जाएगा।

बता दें कि ‘रामायण’ का टीवी पर 33 साल बाद दोबारा प्रसारण हो रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर अरुण की परिवार के साथ ‘रामायण’ देखते हुए तस्वीर भी वायरल हुई थी। इस तस्वीर में अरुण पत्नी, बेटा बहू और पोते के साथ ‘रामायण’ देख रहे थे। अभिनेता की इस तस्वीर को खूब पसंद किया गया।

Related Articles