रायपुर (अविरल समाचार)। छत्तीसगढ़ में उच्च स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुब्रत साहू को अपना एसीएस बना दिया हैं। राज्य सरकार ने सुब्रत साहू को एसीएस मुख्यमंत्री के साथ-साथ गृह एवं जेल विभाग, ऊर्जा विभाग, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी का एसीएस की जिम्मेदारी सौंपी है। सुब्रत साहू 1992 बैच के IAS अफसर हैं। इसके साथ मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को पंचायत विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया हैं.
यह भी पढ़ें :-
आज से बदल गए क्रेडिट-डेबिट कार्ड से जुड़े नियम
जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को पंचायत विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। पंचायत के साथ-साथ उन्हें महानिदेक एसआईआरडी, प्रमुख सचिव वाणिज्यकर और योजना आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गयाहै।
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के चेयरमेन शैलेन्द्र शुक्ला का इस्तीफा