छत्तीसगढ़ में इसके पूर्व भी हो चुकें हैं कई सड़क हादसे
दंतेवाड़ा (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर क्षेत्र में फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. इस बार खबर दंतेवाड़ा से है. एक तेज़ रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, इसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गयी. हादसा गीदम बारसूर रोड में हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. कार सुरेंद्र कुमार ठाकुर के नाम से रजिस्टर्ड है.
यह भी पढ़ें :
शेयर बाजार में अफरा तफरी का माहौल, 1 मिनट में 4 लाख करोड़ डूबे, 1400 अंक निचे
जिस कार से एक्सीडेंट हुआ है, वो पिछले साल ही नवंबर में खरीदी गई थी. घटना देर रात की बताई जा रही है. सभी लोग कार पर सवार होकर गीदम बारसूर रोड पर तेज़ रफ़्तार में जा रहे थे. इसी दौरान देर रात 2:30 बजे के आसपास पुरनतराई गणेश बहार नाला थाना बारसूर के पास मारुति सुजुकी एर्टिगा वाहन क्रमांक CG17 KT 0916 सड़क किनारे पेड़ को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त हो गयी. वाहन में सवार 5 लोगों की घटना में मौत हो गई.
यह भी पढ़ें :
CBSE 10th Maths Paper : पढ़ें कैसे ला सकते हैं ज्यादा नंबर, Smple Paper Link भी देखें
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतकों के नाम सुरेंद्र ठाकुर पिता पंचलाल ठाकुर, रामधर पांडे पिता लछिन्धर पांडे, सुखलाल पांडे पिता रामसिंह पांडे, अनिल परसुल पिता लक्षमैया परसुल सभी बीजापुर निवासी हैं.
यह भी पढ़ें :
आतंकी मास्क बेचकर बना रहे हैं पैसा
मृतक सुखलाल पांडे 21 वी वाहिनी छस बल में ट्रेड आरक्षक था. सुरेंद्र ठाकुर पी एच ई विभाग बीजापुर में सब इंजीनियर एवं रामधर व अनिल उसी विभाग में बाबू थे. जगदलपुर से विभागीय कार्य करने के पश्चात रात्रि 1 बजे सभी बीजापुर के लिए निकले थे. मृतक आरक्षक छुट्टी में वापस घर जाने वाला था इसलिए उसके भाई रामधर ने उसे साथ चलने का आग्रह किया. जगदलपुर से वापसी के दौरान सुखलाल पांडे ने रात्रि 1 बजे बारसूर निवासी अपने जीजा जगेंद्र कुमार नेगी को बारसूर आने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें :