छत्तीसगढ़ : रायपुर में जीएसटी की बड़ी कार्यवाही, बड़ी टैक्स लाएबिलिटी निकलने की संभावना

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में प्रदेश जीएसटी की टीम द्वारा  बड़ी कार्यवाही की गई हैं. टीम के 4 अधिकारी शनिवार सुबह 11 बजे से अशोका मिलेनियम स्थित सोनू स्टील कार्यालय में डटे हुए हैं. अधिकारीयों द्वारा एक-एक दस्तावेज जांचने की खबर हैं. बड़ी टैक्स लाएबिलिटी सामने आ सकती हैं.

यह भी पढ़ें :

भारतीय नौसेना का Mig-29K एयरक्राफ्ट क्रैश

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के अशोका मिलेनियम, न्यू राजेन्द्र नगर स्थित सोनू स्टील में ये कार्यवाही की गई हैं. विभाग के 4 अधिकारी इन्फोर्समेंट विभाग के हेड गोपाल वर्मा के नेतृत्त्व में सुबह से फर्म का लेखा जोखा चेक कर रहें हैं. बताया जा रहा हैं कि 840 करोड़ का विक्रय दिखाकर केवल 40 लाख टैक्स पटाया गया हैं. अभी तक की जाँच में 6 करोड़ से अधिक की टैक्स लाएबिलिटी  सामने आ चुकी हैं. इसलिए फर्म के हर एक दस्तावेज की बारीकी से जाँच की जा रही हैं. बड़ी मात्र में कच्चे बिल भी जब्त किये गए हैं.

यह भी पढ़ें :

रायपुर : मामूली विवाद में चाकू माराकर छात्र की हत्या

कारोबारी का मुख्य रूप से काम एक फैक्ट्री से खरीद कर दुसरे को बेचने का हैं. राज्य के बाहर भी इन्होने बड़ा लेन-देन किया हैं. सूत्रों के अनुसार कार्यवाही पूरी होने तक बड़ी टैक्स लाएबिलिटी निकलने की संभावना हैं.

यह भी पढ़ें :

Indian Idol 11 2020 Grand Finale : रविवार को होगा टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में मुकाबला

Related Articles

Comments are closed.