नई दिल्ली (एजेंसी). जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में सोमवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. फिलहाल, सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें :
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की निर्भया दोषी पवन की नाबालिग होने की याचिका
सोमवार सुबह ही सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम को वाची में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिली थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान एक रिहायशी घर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद चले एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया.
यह भी पढ़ें :
केरल : मस्जिद में हुई हिंदू रीति-रिवाजों से शादी, जोड़े ने पेश की सामाजिक सौहार्द की मिसाल
इससे पहले 15 जनवरी को डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस घटना में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. आतंकियो के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन कोई भी आतंकी पकड़ा नहीं जा सका था.
यह भी पढ़ें :