मुंबई (एजेंसी). मार्केट वैल्यू के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को दिसंबर तिमाही में 11,640 करोड़ रुपये का मुनाफा (Profit)) हुआ है. इसके साथ ही रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) का मुनाफा लगभग 63 फीसदी बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें :
देश के टॉप-5में रायपुर का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 13.5 फीसदी बढ़कर 11,640 करोड़ रुपये रहा. साल 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 10,251 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी के आय की बात करें तो इसमें गिरावट आई है. इस तिमाही में कंपनी का आय 1.4 फीसदी घटकर 168,858 करोड़ रुपये रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज का उपभोक्ता वस्तुओं का खुदरा कारोबार दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 58 फीसदी बढ़कर 2,389 करोड़ रुपये रहा.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : हनीट्रैप में फंसा लॉ का शादीशुदा छात्र, लिखाई रिपोर्ट, युवती गिरफ्तार
इस दौरान रिलायंस की टेलीकॉम इकाई जियो का शुद्ध लाभ 1,350 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के मुताबिक जियो को इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 831 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या की बात करें तो 31 दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 32.1 फीसदी बढ़कर 37 करोड़ पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें :
सानिया मिर्जा ने जीता होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट, मां बनने के बाद पहला खिताब
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा, ‘जियो की मोबाइल कनेक्टिविटी सेवाओं के ग्राहकों का उत्साह बेजोड़ है. जियो अपनी वायरलाइन बुनियादी ढांचा, मनोरंजन और एफटीटीएक्स (फाइबर टूर द एक्स-ऑप्टिकल फाइबर आधारित विभिन्न सेवाएं) सेवाओं के साथ बाजार को फिर से परिभाषित करने को प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें :
दिल्ली विधानसभा चुनाव : भाजपा की पहली सूची आने के बाद पार्टी में बगावत, जेपी नड्डा के आवास पर हंगामा