रायपुर (अविरल समाचार)। देश की सुरक्षा में लगे भारतीय सैनिकों को इस विधानसभा चुनाव में अपने पसंद के उम्मीदवार को डाक मतपत्र से वोट देने की सुविधा को और बेहतर बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर के कार्यालय में 5 नवंबर को चुनाव में लड़ने वाले प्रत्यशियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद रायपुर की 7 विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों ने सर्विस वोटरों सैनिकों को डाक मतपत्र उनके यूनिट हेड को ऑनलाईन भेज दिया है। भेजे गए डाक मतपत्र की फाईलें तभी खोली जा सकेगी जब संबंधित फील्ड ऑफिसर जिन्हें इनका पिन नंबर भेजा गया है वे इसे यूनिट हेड को उपलब्ध कराएं। डाक मतपत्र का प्रिन्ट कर यह सेवा मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ.बसवराजु एस ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहले भी डाक मतपत्र की सुविधा दी जाती थी। इसमें संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सैनिकों को मतपत्र को भेजने और इसे वापस आने में काफी समय लगता था। कई बार डाक में देरी की वजह से डाक मतपत्र चुनाव की गणना के बाद मिलता था। इसीलिए इस बार आयोग ने पहली बार डाक मतपत्र को इंटरनेट के माध्यम से इलेक्ट्रानिक ट्रांसफर पोस्टल बैलेट भेजने की सुविधा दी है। इससे डाक मतपत्र ऑन लाईन भेजते ही यूनिट हेड को मिल जाएगा। इसके बाद वह उसी दिन सर्विस वोटर को मिल जाएगा। सर्विस वोटर इसे राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित करा कर इसमें अपना मत अंकित कर डाक के माध्यम से सीधे रिटर्निंग अधिकारी को भेजेगा। चूंकि मतदान की गणना 11 दिसंबर को होनी है सो ऑनलाईन से भेजे गए डाक मतपत्र को वापस भेजने के लिए सैनिक मतदाताओं को 20 दिन से भी ज्यादा का समय मिलेगा, जिससे वह आसानी रिटर्निंग अधिकारी को मतगणना के पहले ही मिल जएगा।
डाक मतपत्र और सर्विस वोटर के डाक मतपत्र की नोडल अधिकारी अनुप्रिया मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा सेवा में कार्यरत 350 सर्विस वोटरों को मतदाता सूची में दर्ज उनके नाम के आधार पर ऑनलाईन डाक मतपत्र भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा धरसींवा के रिटर्निंग अधिकारी दीपक सोनी ने 59 सर्विस वोटरों को, रायपुर ग्रामीण के रिटर्निंग अधिकारी नीलेश महादेव क्षीरसागर ने 44 सर्विस वोटरों, रायपुर पश्चिम विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी संदीप अग्रवाल ने 47 सर्विस वोटरों को, रायपुर उत्तर के रिटर्निंग अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने 45 सर्विस वोटर को, रायपुर दक्षिण के रिटर्निंग अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने 44 सर्विस वोटरों को, विधानसभा आरंग के रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती हिना अनिमेष नेताम ने 38 सर्विस वोटरों को तथा अभनपुर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी अभिजीत सिंह ने 68 सर्विस वोटरों को ऑनलाईन डाक मतपत्र आज भेज दिया है। यह डाक मतपत्र सर्विस वोटरों को डाक विभाग द्वारा संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को ऐसे भेजना होगा ताकि व 11 दिसंबर को 8 बजे के पहले प्राप्त हो जाए। ऐसे प्राप्त सभी डाक मतपत्र की गणना सबसे पहले की जाएगी।