रायपुर (Raipur) नगर निगम : एजाज ढेबर बने महापौर (Mayor)), कांग्रेस की हैट्रिक, सभी निर्दलियों का मिला साथ

अविरल समाचार की खबर सच साबित हुई एजाज ही रहे नंबर 1

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में कांग्रेस के एजाज ढेबर महापौर बन गए हैं. हफ्तेभर की जद्दोजहद के बाद भाजपा (BJP) के सारे कयास विफल हो गए.  कांग्रेस (Congress) ने लगातार तीसरी बार रायपुर (Raipur) नगर निगम के महापौर (Mayor) पद पर जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस की तरफ से खड़े हुए एजाज ढेबर (Aijaz Dhebar) को सभी 7 निर्दलीय पार्षद के समर्थन सहित 41 मत हासिल हुए. वहीं भाजपा के दावेदार मृत्युंजय दुबे (Mrityunjay Dubey) सभी प्रयासों के बावजूद 29 मत ही हासिल कर सके. इसी के साथ भाजपा अपनी हार का सिलसिला तोड़ने में नाकाम रही.

यह भी पढ़ें :

रायपुर महापौर : क्या टूटेगा भाजपा की हार का सिलसिला ? कांग्रेस में नाम को लेकर अभी भी संशय

उल्लेखनीय हैं कि रायपुर में कांग्रेस के 34, भाजपा के 29 और निर्दलीय 7 पार्षद चुनकर आये थे. यहाँ पर कुल 70 वार्ड हैं. कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर अंतिम समय तक कशमश जारी रही. यह खबर भी आई थी की कांग्रेस यहां दो नामांकन दाखिल कर सकती हैं. लेकिन अंतिम समय में एक ही नामांकन दाखिल किया गया.

मतगणना के दौरान भी कांग्रेस खेमे में उत्साह का माहौल था वहां उपस्थित कांग्रेसी स्वयं जोर जोर से एक-एक मत की गिनती कर रहे थे जिसे ही आंकड़ा 36 पर पहुंचा सभा कक्ष नारों से गुज उठा बड़े नेता भी विक्ट्री का साइन दिखने लगे थे. भाजपा में शुरू से ही मायूसी का वातावरण था. भाजपा का कोई बड़ा नेता भी इस पूरी प्रक्रिया के दौरान नजर नहीं आया.

यह भी पढ़ें :

रायपुर नगर निगम : निगम के सभापति पद पर कांग्रेस से पूर्व महापौर प्रमोद दुबे जीते

अविरल समाचार की खबर सच साबित हुई एजाज ही रहे नंबर 1

अविरल समाचार ने 5 जनवरी को ही इस बात की खबर प्रकाशित कर दी थी की कांग्रेस से महापौर के लिए एजाज ढेबर नंबर 1 बने हुए हैं. निर्दलियों को कांग्रेस के साथ लाने और मुख्यमंत्री के करीबी होने  का फायदा उनको मिल सकता हैं. और वही हुआ भी. अविरल समाचार की खबर पर फिर एक बार मोहर लगी. इसके पूर्व भी चुनाव के दौरान हमने पार्टी प्रत्याशियों की सूचि को लेकर भी जो खबरे प्रकाशित की थी वो  अधिकांश सच साबित हुई थी. इस बात की प्रमाणिकता के लिए अप हमारे समाचार देख सकते हैं.

 

 

Related Articles