यूपी : यमुना एक्सप्रेसवे पर टेम्पो ट्रैवलर की डिवाइडर से जोरदार भिड़ंत, 17 घायल

नई दिल्ली (एजेंसी). थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के आगरा से नोएडा जा रही टेम्पो ट्रैवलर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में 17 लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया है कि सभी लोग नोएडा में एक दुकान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हादसा बुधवार सुबह तकरीबन 4:15 बजे के आसपास हुआ। डीएन ट्रेवल्स की टेम्पो ट्रैवलर लखनऊ से आगरा होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते नोएडा जा रहा था। थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 67 के समीप चालक को झपकी आने के गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई.

यह भी पढ़ें :

दुश्मनों पर होगी और पैनी नजर, इसरो ने लांच किया RISAT-2BR1 सैटेलाइट

टक्कर इतनी जबदस्त थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस में सवार करीब 17 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद बस से चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों की रखवाली कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें :

रायपुर : सूर्यकांत राठौर के खिलाफ कांग्रेस ने एसएसपी से की शिकायत

सूचना के बाद एक्सप्रेसवे पर पहुंची पुलिस व एक्सप्रेसवे कर्मियों ने घायलों को भास्कर अस्पताल मथुरा व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मामपुर लखनऊ निवासी सचिन यादव के परिवारीजन व रिश्तेदार नोएडा में रिश्तेदार की दुकान के उद्धघाटन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि घायलों को मथुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो-तीन लोगों की हालत गम्भीर है।

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ के किसानों का पूरा धान खरीदेगी सरकार : भूपेश बघेल

Related Articles

Comments are closed.